Watch Video: स्पोर्ट्स जर्सी की जगह साड़ी में महिलाओं ने खेली फुटबाल, लोग बोले "जमीन में लेडी चीता" - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Watch Video: स्पोर्ट्स जर्सी की जगह साड़ी में महिलाओं ने खेली फुटबाल, लोग बोले “जमीन में लेडी चीता”

आपने खिलाड़ी को फुटबाल खेलते समय स्पोर्ट्स की वर्दी में देखा होगा लेकिन इन महिलाओं को एक अगल

आपने आज तक पुरुषो को है ज्यादातर फुटबाल खेलते देखा होगा। अब कुछ हद एक महिलाओं को भी आगे लाया जा रहा है। लेकिन आज भी किसी ना किसी कारण महिलाओं की भागीदारी काफी कम है, कभी-कभी सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते है जो सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचते है। हाल ही में एक ऐसे वीडियो ने ही सभी का दिल जीत लिया है।
1680429977 hiuf
क्लिप में महिलाओं को एक ग्राउंड में देखा जा सकता है सभी साड़ी में है फिर वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि सभी महिलाएं फुटबाल खेल रही थी। आपने खिलाड़ी को फुटबाल खेलते समय स्पोर्ट्स की वर्दी में देखा होगा लेकिन इन महिलाओं को एक अगल ही अंदाज में देखा जा सकता है। अब साड़ी में फुटबाल खेलना सभी को काफी पसंद आ रहा है। जानकारी के मुताबिक ये वीडियो मध्य प्रदेश के ग्वालियर का है। क्लिप को ट्विटर पर @NaturallySudha नाम के हेंडल से शेयर किया गया है। 

वीडियो में महिलाओं के एक ग्रुप को फुटबाल खेलते देखा जा सकता है। साड़ी में इनका फुटबाल खेलना अब सभी सोशल मीडिया यूजर्स का दिल लूट रही है। लगभग एक मिनट के वीडियो को देखने वालों की संख्या छ: हजार से अधिक है। 

1680430368 untitled project (22)
वीडियो पर यूजर्स कमेंट कर रहे है एक लिखता है “शक्तिशाली वीडियो। सबूत है कि एक साड़ी कई भावनाओं को दर्शा सकती है”। एक यूजर और लिखता है “मैंने महिलाओं को साड़ी के साथ भी योग करते देखा है”। एक अन्य लिखता है “साड़ी में खेलना कोई आसान खेल नहीं है। उन्हें सलाम”। एक और लिखता है “क्या वे वास्तव में स्पोर्टी नहीं थे?”। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।