25 करोड़ की लागत से बने आलिशान बंगले में शिफ्ट हुए नवजोत सिंह सिद्धू, देखिये शानदार तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

25 करोड़ की लागत से बने आलिशान बंगले में शिफ्ट हुए नवजोत सिंह सिद्धू, देखिये शानदार तस्वीरें

हाल ही में सिद्धू अमृतसर में अपने लग्जरी घर में शिफ्ट हुए और उनके इस नए घर की

नवजोत सिंह सिद्धू ने पहले क्रिकेट के मैदान में अपना जलवा दिखाया और फिर राजनीति के क्षेत्र में भी काफी सुर्खियां बटोरी।  हालांकि बीते दिनों सिद्धू काफी विवादों में भी रहे पर उनकी लोकप्रियता कम नहीं हुई। हाल ही में सिद्धू  अमृतसर में अपने लग्जरी घर में शिफ्ट हुए और उनके इस नए घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस आलिशान बंगले में सुख सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया है और स्विमिंग पूल से लेकर गार्डन तक इसमें बनाया गया है। आईये देखते है सिद्धू के घर की कुछ शानदार तस्वीरें :
1568382600 1
नवजोत सिंह सिद्धू के इस आलिशान घर में  स्विमिंग पूल, जिम और स्पा जैसी सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद है। 
1568382607 2
 
सिद्धू के घर में एक शानदार गार्डन है जिसमे भगवान बुद्ध की बहुत ही सुंदन प्रतिमाएं भी हैं।
1568382613 3
इस गार्डन में कुछ पेड़ भी हैं जो कई साल पुराने बताए जाते हैं और प्राकृतिक रूप से अमूल्य है । 
1568382625 4
घर के इंटीरियर को बेहद करीने से डिज़ाइन किया गया है। 
1568382635 5
इस घर को बनवाने मैंने करीब पांच साल का समय लगा है और इस पर करीब 25 करोड़ की लागत का खर्च आया है। 
1568382641 6
सिद्धू के घर के गार्डन में लगे पेड़ों को चेन्नई, बेंगलुरु और गोवा से मंगवाया गया था।
1568382651 7
नवजोत सिंह सिद्धू के घर के गार्डन की एक और तस्वीर।
1568382659 8
नवजोत सिंह सिद्धू के घर में कई शानदार फाउंटेन भी लगाए गया है। देखिये नवजोत सिंह सिद्धू के घर का शानदार स्विमिंग पूल।
1568382669 9
नवजोत सिंह सिद्धू के घर के गार्डन की एक और खूबसूरत तस्वीर।
1568382677 10
नवजोत सिंह सिद्धू के घर की शानदार एंट्रेंस है कुछ ऐसी ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।