दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक होता है कोबरा सांप । इतना ही नहीं आलम ये है कि जब कभी कोबरा का नाम भी ले लिया जाता है तो उसका सिर्फ नाम सुनते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं। ऐसे में आप खुद इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं अगर किसी दिन सच में आपके सामने कोबरा सांप आ जाए तो फिर क्या ही हाल होना है।
लेकिन आपको बता दें कि एक ऐसा महान शख्स जो कोबरा जैसे सांपों से दहशत नहीं बल्कि उनको लेकर बेहद हमदर्दी रखता है। इस शख्स को कोबरा सांप से इस कदर तक हमदर्दी है कि यह कोबरा सांपों की भूख और प्यास का भी पूरा ख्याल रखता है।
यहाँ देखें वीडियो…
हाल ही में इंटनेट की दुनिया में कोबरा सांप के साथ इस शख्स का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आप खुद देख सकते हैं कि ये शख्स कैसे कोबरा सांप को पानी पिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि ये वीडियो एक फॉरेस्ट ऑफिसर का है। जिसमें वो एक प्यासे कोबरा को पानी पिलाते हुए नजर आ रहे हैं। इस कोबरा सांप की खास बात ये है कि ये कोई उन सांपों जैसा नहीं जैसा अक्सर फिल्मों में दिखाया जाता है कि सांप के जहर वाले दांतों को तोड़ दिया गया हो। बल्कि यह एक जंगली सांप है जो दक्षिण भारत के जंगल में मौजूद है।
इस कोबरा सांप का इस फॉरेस्ट ऑफिसर के साथ काफी ज्यादा अपनापन है। जैसा की आप खुद भी वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे ये शख्स कोबरा को मुंह खोलने का इशारा करते दिखाई दे रहे हैं। जैसे ही कोबरा सांप अपना मुंह खोलता है तो वह उसको पानी की बोतल को उसके मुंह पर लगाकर पानी पीला देता है। जिसके बाद कोबरा भी धीरे-धीरे बोतल से पानी पीता है।
बता दें कि ये वीडियो वाकई में दिल छू देने वाली है। वहीं सोशल मीडिया पर भी ये वीडियो खूब चर्चा में है। हालांकि इस बात की कोई खबर अब तक नहीं मिली की ये वीडियो कहा की है।