जू में कंगारू और टूरिस्ट के बीच हुई जमकर हाथापाई, वीडियो में देख रह जाएंगे दंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जू में कंगारू और टूरिस्ट के बीच हुई जमकर हाथापाई, वीडियो में देख रह जाएंगे दंग

ऑस्ट्रेलिया के चिड़ियाघर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। कंगारू से जिस

जानवरों के बीच लड़ाई के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते हैं। मगर इस बार जो वीडियो सामने आया है उसमें एक जानवर और इंसान के बीच लड़ाई होती दिख रही है। ये वीडियो एक जू का है, जिसमें एक टूरिस्ट और कंगारू एक-दूसरे से लड़ते दिख रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर जमकर मजे भी ले रहे हैं।
1686986604 5 b7a380b2210640d2b00a474738ebab7b
इस मजेदार वीडियो को कंगारू से लड़ने वाले शख्स की बेटी ने ही बनाया है और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इंटरनेट पर लोग इस वीडियो को बहुत पसंद कर रहे हैं, देखने में ये वीडियो काफी फनी लग रहा है। वीडियो में कंगारू दोनों हाथ ऊपर कर उस व्यक्ति पर हमला करता नजर आ रहा है, जिसके बाद बचाव में वो आदमी भी कंगारू का गला पकड़ लेता है।

दरअसल , ये वायरल वीडियो ऑस्ट्रेलिया के चिड़ियाघर का है और कंगारू से जिस व्यक्ति की लड़ाई हो रही है वो अमेरिका का पर्यटक है। शरारती कंगारू और अमेरिकी पर्यटक का ये वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स ज्यादा से ज्यादा शेयर कर रहे हैं और एक से बढ़कर एक फनी कॉमेंटभी कर रहे हैं।
1686986666 untitled project
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कंगारू एक महिला के पीछे पड़ा था। वहीं पास से गुजर रहे आदमी ने उस कंगारू को रोका, जिसके बाद कंगारू उस महिला को छोड़कर उस आदमी के पीछे पड़ गया। कंगारू उस व्यक्ति पर हमला करने लगता है। पर्यटक पहले तो उससे बचने की कोशिश करता है, लेकिन जब कंगारू लगातार हमला करता जाता है तो पर्यटक उस कंगारू का गला पकड़ लेता है। कंगारू उस पर्यटक पर उछल-उछल कर नोंचने को कोशिश कर रहा था। 
1686986783 screenshot 11686986796 screenshot 3
1686986803 screenshot 4
1686986809 screenshot 5
1686986815 screenshot 6
1686986822 screenshot 7
1686986827 screenshot 8
1686986832 screenshot 9
1686986838 screenshot 10
1686986790 screenshot 2
वायरल हुए वीडियो में पर्यटक कंगारू से बचाव के दौरान उसे लात मारने की कोशिश करता है। इस दौरान एक लड़का भी उसकी मदद के लिए आ जाता है। आखिरकार एक जूकीपर आकर उस कंगारू को शांत कराता है, तब जाकर वो लड़ना बंद करता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।