आज सभी लोगों को आज से पहले की सभी चीजों का जानने का काफी शौक रहता है। सभी पुरानी चीजों को जानने के लिए काफी ही उताबले रहते है। कभी-कभी सोशल मीडिया पर भी ऐसे पोस्ट वायरल हो जाते है जो सभी को पुराने समय की याद दिलाते है। हाल ही में कुछ ऐसा वायरल हो रहा है जो सभी को काफी ज्यादा ही हैरान कर रहा है। आपने सोशल मीडिया पर ऐसे कई पोस्ट देखें होंगे जो पुराने लोगों के रहन-सहन को बताते है। वायरल पोस्ट भी कुछ ऐसे ही बात की सबूत दे रही है।
पोस्ट में देखा जा सकता है दो लोग किसी गुफा जैसी जगह पर बैठे हुए है। वही पास में एक चीज भी रखी गई है शायद देखने में वो कुछ इंसान सी लग रही है। लेकिन जो भी इस चीज को देख रहा है वो सोच में है कि ये सच में है क्या? आप भी जब इस बात को सही से जानेंगे तो आपको भी शायद ही विश्वास हो। इस पोस्ट को वर्ल्ड ऑफ हिस्ट्री नाम के ट्विटर हेंडल से सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है। पोस्ट का कैप्शन बताता है पेरू में 800 साल पुराना मानव बलिदान लिखा गया है।
पोस्ट में आप देख सकते है दो लोगों को एक गुफा के अंदर बैठे हुए। उनके सामने एक रस्सी से बंधी हुई ममी नजर आ रही है। सामने बैठे लोग वैज्ञानिक है जो इस ममी का मुयानना कर रहे है। पोस्ट के अनुसार इस ममी की उम्र 800 साल से भी अधिक है। अब पोस्ट वायरल होने के बाद लोग अपनी बातो को कमेंट के माध्यम से बता रहे है।
यूजर्स के राय देखे:
एक लिखता है ‘महिलाओं की हत्या का एक प्राचीन इतिहास है’। एक और लिखता है ‘आपको यह जानकारी कहां से मिलती है?’। एक और अन्य जोड़ता है ‘यदि वे 800 वर्ष के थे तो संभवतः प्राकृतिक कारणों से उनकी मृत्यु हुई होगी’।
एक और लिखता है ‘क्या होगा अगर उनके साथ वैसा ही हुआ जैसा फिल्म द ममी में टॉम क्रूज के साथ हुआ था जब उन्होंने उसकी कब्र खोली थी’। एक और लिखता है ‘वे तुम्हें बांधकर खाई में फेंक देते हैं? तुम्हें मार भी नहीं सकता? बस आपको किसी दानव को भेंट के रूप में छोड़ दें? निंदनीय बेटा। यह भयानक है’।