बच्चो की सेफ्टी के लिए करना चाहते हैं बहुत कुछ...? तो आइये जान लीजिये ये तरीके जिससे आपका बच्चा रहेगा प्रोटेक्ट! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बच्चो की सेफ्टी के लिए करना चाहते हैं बहुत कुछ…? तो आइये जान लीजिये ये तरीके जिससे आपका बच्चा रहेगा प्रोटेक्ट!

बहुत से घरो में बच्चो को भी प्राइवेसी देते हुए उन्हें अलग कमरा दे दिया जाता हैं लेकिन

अपने बच्चो को सुरक्षित रखना भला कौन नहीं चाहता और अगर बच्चे छोटे हो तो-तो खासकर लोग अपने बच्चे को छोटी से छोटी परेशानी से भी प्रोटेक्ट करना चाहते हैं। पर कभी-कबार सही तरीका नहीं जानते तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि किन-किन चीज़ो से आप अपने बच्चे को रख सकते हैं सुरक्षित….. 
1687586111 knife 450343 640
नुकीली और धारदार चीजें: बच्चों के कमरे में नुकीली और धारदार चीजों को कभी भी नहीं रखना चाहिए. दरअसल बच्चे कई बार अनजाने में इन चीजों को उठा लेते हैं जिससे उनको चोट लगने का खतरा रहता है. इसलिए कभी भी बच्चों के कमरे में कैंची, पेचकस, चाकू, टेस्टर, ब्लेड शेविंग किट और औजार जैसी चीजों को नहीं रखना चाहिए.
दवाओं को कमरे में न रखें: बहुत से माता-पिता बच्चों के रूम में दवाएं भी रख देते हैं. जबकि किसी भी तरह की दवा को बच्चों के कमरे में नहीं रखना चाहिए. क्योंकि कई बार बच्चे खेल-खेल में दवाओं को खा भी सकते हैं. जो उनके लिए डेंजरस हो सकता है. इसलिए बच्चों के रूम में कभी दवाएं न रखें.
इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स न रखें: बच्चों के कमरे में बिजली की तार, झालर, फोन, टेबलेट और लैम्प जैसी इलेक्ट्रिक चीजों को भी रखने से बचना चाहिए. इसके साथ ही कमरे में मौजूद स्विच बोर्ड या पावर प्लग को भी ओपन नहीं रखना चाहिए. इससे बच्चों को करंट लगने का डर रहता है.
1687586259 wooden mirror frames
कांच वाली चीजें न रखें: कमरे को सजाने के लिए कई बार पेरेंट्स बच्चों के रूम में कांच की पेंटिंग, चीनी मिट्टी के शो पीस, मिरर और वास जैसी चीजें रखते हैं. लेकिन ये उनकी सुरक्षा के लिए हानिकारक हो सकती हैं क्योंकि इनसे बच्चों को चोट लगने का खतरा रहता है. इसलिए ऐसी चीजों को बच्चों के रूम में रखने से बचना चाहिए.
1687586292 1 15
झूला और हैंगिंग चेयर भी न रखें: बच्चों के कमरे में झूला, हैंगिंग चेयर और वॉकर जैसी चीजें रखना भी बेहद आम होता है. लेकिन इन पर बैठते या उतरते समय बच्चे गिर सकते हैं और उनको गंभीर चोट भी लग सकती हैं. इसलिए बच्चों के कमरे में झूलने और लटकने वाली चीजों को कभी भी नहीं रखना चाहिए. इससे आपके बच्चे सेफ रह सकते हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।