चाहते हैं बेशुमार धन और मनचाही नौकरी, शिवरात्रि पर जलाएं एक दीपक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चाहते हैं बेशुमार धन और मनचाही नौकरी, शिवरात्रि पर जलाएं एक दीपक

शिवरात्रि विशेष फलदायी होती है, इस व्रत से शिवजी के साथ भगवान विष्णु का भी आशीर्वाद मिलता है

शिवरात्रि विशेष फलदायी होती है। इस व्रत से शिवजी के साथ भगवान विष्णु का भी आशीर्वाद मिलता है। यह व्रत के दिन दीप दान करने से यानि महा शिवरात्रि के दिन दीप दान करने से तीन तरह के पापों से मनुष्य को मुक्त बनाता है। साथ ही जीवन में धन संबधी परेशानी दूर होती है।
1645688715 maha6
इस महा शिवरात्रि का महत्व इसलिए भी ज्यादा होता है, क्योंकि इस दौरान शिवजी ही धरती पर मनुष्यों की रक्षा करते हैं। इस दौरान शिवजी के मनुष्य के बेहद नजदीक होते हैं और अपने भक्तों की पूजा से वह सीधे लाभांवित होते हैं। वैसे भी शिवजी मन के बहुत भोले होते हैं और उन्हें प्रसन्न करना आसान होता है। 
1645688731 maha2
ऐसे में यदि शिवरात्रि पर मनुष्य पूजा-पाठ और व्रत रखते हैं तो शिवजी की विशेष कृपा प्राप्त होती है।  इस दिन शिव जी के साथ उनके पूरे परिवार की पूजा से समस्त सांसारिक सुखों की प्राप्ति भी होती है। यदि आप बेरोजगार है यै आर्थिक तंगी ने आपको घेरा हुआ है तो शिवरात्रि के दिन एक दीपक जरुर जलाएं।
धार्मिक ग्रन्थों में तीन प्रकार के दीपक के बारे में बताया गया है। जिसके मुताबिक घी का दीपक जलाने से सेहत अच्छी रहती है और घर-परिवार में सुख और समृद्धि की बढ़ोतरी होती है। तिल के तेल का दीपक जलाने से रोगों से छुटकारा मिलता है। वहीं अरंडी तेल का दीपक जालाने से दाम्पत्य जीवन में मधुरता आती है।
ये दीपक आप तीन जगह पर जला सकते हैं जैसे नदी का किनारा, पीपल के पेड़ के नीचे या किसी मंदिर में भगवान के आगे कहीं भी पूरी श्रद्धा के साथ दीपक जला सकते हैं।
इसे हमेशा सप्त धान या चावल के ऊपर ही रखना चाहिए। कहा जाता है भूमि पर इसे रखने से भूमि को आघात होता है।
बीमारियों से निजात पाने और अच्‍छी सेहत पाने के लिए महाशिवरात्रि के दिन मंदिर में मिट्टी के दीपक में दीपदान करें।
नौकरी या व्‍यापार : नौकरी या व्‍यापार में सफलता शाम को शिव मंदिर में गाय के घी का दीपक जलाएं।
संतान : उत्तम संतान प्राप्ति का उपाय के लिए बहती नदी में दीपदान करें।
धन : धन पाने के लिए पीपल के पेड़ की जड़ में आटे का दीपक जलाएँ।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।