वीवीएस लक्ष्मण इस चायवाले के हुए मुरीद, कहा- मुझे इन्‍होंने दी है प्रेरणा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वीवीएस लक्ष्मण इस चायवाले के हुए मुरीद, कहा- मुझे इन्‍होंने दी है प्रेरणा

बीते बुधवार को ट्विटर पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट किया। पूर्व

बीते बुधवार को ट्विटर पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट किया। पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सैकड़ों लोगों को दीवाना बनाया है।
1573118472 vvs lakman
लक्ष्मण ने यह ट्वीट करके कहा कि उन्हें नई प्रेरणा एक शख्स से मिली है। एक चाय वाले का जिक्र अपनी पोस्ट में लक्ष्मण ने किया है। यह शख्स 40 बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाता है। 
बच्चों की पढ़ाई पर कमाई का 80 फीसदी करता है खर्च 
अपनी ट्विटर पोस्ट में वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, मोहम्मद महबूब मलिक, कानपुर में चाय बेचते हैं। वह 40 बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाते हैं। उनकी एक छोटी सी चाय की दुकान है, जिसकी कमाई का 80 फीसदी हिस्सा वह बच्चों की शिक्षा पर खर्च करते हैं। बहुत ही प्रेरणादायक!

स्कूल चलाते हैं मलिक गरीब बच्चों के लिए
एक खबर के अनुसार, कानपुर में एक स्कूल मोहम्मद महबूब मलिक चलाते हैं। मलिक का यह स्कूल शारदा नगर में स्थित है और उनके इस स्कूल में गरीब परिवार के बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं। 
1573118873 mohammd malik serve poor people
साल 2015 में मलिक ने यह स्कूल शुरु किया था। मलिक इस स्कूल के 40 गरीब बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाते हैं। स्‍कूल यूनिफॉर्म से लेकर किताबे सबकुछ बच्चों को मलिक देते हैं। 
प्रेरणा मिल रही है फैंस को 

1.

2.

3.

4.

5.

6.

7.

8.

9.

10.

फैन्स को वीवीएस लक्ष्मण का यह ट्वीट बहुत पसंद आ रहा है और अब तक इस ट्वीट को 23.7 k लाइक्स मिल गए हैं और इसे शेयर 2.6k  लोगों ने शेयर कर दिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।