घर से आती थी आवाज़ें, सच सामने आने पर उड़ गए होश, सहम गई महिला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

घर से आती थी आवाज़ें, सच सामने आने पर उड़ गए होश, सहम गई महिला

मिरर की रिपोर्ट के हिसाब से, यह घटना अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुई। यहां एक स्थानीय निवासी एशले

चाहे व्यक्ति दिन कहीं भी बिताए, लेकिन जब वह अपने घर पहुंचता है तो चैन की नींद सोना चाहता है। इस कारण से यह जरुरी हो जाता हैं कि घर सुरक्षित और स्वच्छ रहे। कल्पना कीजिए कि यदि आप अपने ही घर में सुरक्षित महसूस नहीं करेंगे तो आपकी लाइफ कैसी होगी? कुछ ऐसा ही अनुभव एक महिला को हुआ जब उसने अपने ही घर से अजीब सी आवाजें सुनाई दे रही थी। 
1692336245 brtfbhtfghby
मिरर की रिपोर्ट के हिसाब से, यह घटना अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुई। यहां एक स्थानीय निवासी एशले गार्डिनो को सोने में परेशानी हो रही थी क्योंकि उसे अपने घर के नीचे से असामान्य आवाज़ें लगातार कुछ दिनों से आ रही थीं। उसने सोचा कि शायद ऐसी आवाज़ें छत से आ रही होंगी, इसलिए जब सच्चाई सामने आई तो वह चौंक गया।
सुनाई देती थी कुछ अजीब आवाज़े 
1692336261 bfdbdb
एशले गार्डिनो ने पूरी घटना को एक टिकटॉक वीडियो में कैद किया और बताया कि उनके साथ कितनी अजीब घटना घटी। उनके इस वीडियो को 60 लोग देख चुके हैं. महिला ने दावा किया कि कुछ दिनों से वह ये आवाजें सुन रही थी। बाद में, उसने कहा कि जब मैं अपने सामने वाले दरवाजे पर खड़ी थी, मैंने देखा कि घास हिल रही थी और उसमें से एक हाथ जैसी वस्तु निकल रही थी। पहले तो वह घबरा गई लेकिन उसे एहसास हुआ कि कोई फिसलकर उसके दरवाजे के बगल वाले बड़े छेद से अंदर घुस गया है। उन्होंने पुलिस को नंबर डायल किया क्योंकि यह बहुत परेशान करने वाला और अजीब सा किस्सा उनके साथ हो रहा था।
सामने आया एक दिल दहला देने वाला सच 
1692336130 gbfgb rtfdb
एशले ने पुलिस से संपर्क किया और उन्होंने उस व्यक्ति को छेद से बाहर निकलने के लिए भी बोला। वह अनजान व्यक्ति मुश्किलों से बाहर आया और तब इस बात पर से पर्दा उठा हैं की वह महिला के घर के नीचे छिपकर महीनों से रह रहा था। एशले को इसी शख्स की आवाज़े लगातर सुनाई दे रही थी। जब से पुलिस उस व्यक्ति को ले गई है तब से महिला ठीक से सो नहीं पा रही है। इस घटना के बाद से महिला अपने ही घर में सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रही हैं और इसी के साथ उसका दिन का चैन और रातों की नींद भी उड़ गई हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।