सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां कभी भी कुछ भी सेकेंडो में वायरल हो जाता है। शायद हमे इस बात का अंदाजा नहीं हो, लेकिन यहां हैरान कर देने वाली चीजें भी वायरल होती रहती है। ऐसे में हाल ही में इंटरनेट की दुनिया में एक नोट की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिस पर एक गर्लफ्रेंड ने अपने प्रेमी को कुछ प्यार भरा संदेश लिखा था। जिसके बाद अब बॉयफ्रेंड को वो नोट मिल जाने के बाद उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
विशाल ने दिया ये संदेश…
जहां पिछले दिनों कुसुम का संदेश चर्चा का विषय बना हुआ था तो अब वहीं विशाल का मैसेज तेजी से वायरल गया है। इस संदेश में लिखा गया है- कुसुम, मुझे तुम्हारा मैसेज मिल गया है। मैं तुम्हे लेने आऊंगा। आई लव यू। तुम्हारा विशाल। 10 रुपये के नोट की इस तस्वीर सोशल मीडिया साइट्स पर जमकर साझा की जा रही है। खैर, ऐसा भी हो सकता है कि आपको भी शायद किसी ने भेजी हो। हालांकि, अब तक इस बात की पुष्टी नहीं हुई है कि यह मामला कितना सच्चा है। लेकिन लोग विशाल-कुसुम का प्यार देख जरूर मुस्कुरा रहे हैं।
बता दें, कुसुम के इस खास संदेश वाले 10 रुपए के नोट की तस्वीर को सोशल मीडिया यूजर ने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा करके लिखा- विशाल मेरी शादी 26 अप्रैल को है। मुझे भगा के ले जाना। आई लव यू। तुम्हारी कुसुम। वहीं यूजर ने लिखा था, ट्विटर अपनी ताकत दिखाओ… 26 अप्रैल के पहले कुसुम का यह संदेश विशाल तक पहुंचाना है… दो प्यार करने वालों को मिलाना है… कृपया इसे बढ़ाएं… और उन सभी विशाल को टैग करें, जिन्हें आप जानते हैं।
क्या है पूरा माजरा?
दरअसल, पिछले दिनों 10 रुपए के एक नोट पर एक गर्लफ्रेंड के लिए लिखा था, विशाल मेरी शादी को है, मुझे भगा ले जाना। आई लव यू, तुम्हारी कुसुम। जिसके बाद से ये तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है। नोट पर लिखा मैसेज पढ़कर कोई भी समझ जाएगा कि 26 अप्रैल को कुसुम नाम की लड़की की शादी उसकी मर्जी के बिना किसी और से होने जा रही है।