Viral Wedding Video : ठेले पर दुल्हन को बिठाकर घूमता नज़र आया दूल्हा, लोगों ने दिए मिक्स रिएक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Viral Wedding Video : ठेले पर दुल्हन को बिठाकर घूमता नज़र आया दूल्हा, लोगों ने दिए मिक्स रिएक्शन

वायरल वीडियो: ठेले पर दुल्हन को घुमाते दूल्हे को लोग कर रहे हैं ट्रोल

Viral Wedding Video : सोशल मीडिया पर एक अनोखा शादी का वीडियो इस समय वायरल हो रहा है, जिसमें एक दूल्हा अपनी दुल्हन को ठेले पर बिठाकर सड़कों पर घूमता दिखाई दे रहा है। इस वायरल वीडियो को देखने के बाद लोगों को लगता है कि यह कपल दुनिया को एक खास संदेश देना चाहता है। शायद ये कपल यह संदेश देना चाहते है कि दुल्हन अपने पति के साथ हर हालत में खुशी से रहेगी, या फिर यह कि जीवन के सफर में चाहे जैसे भी हालात हों, यह कपल एक साथ मिलकर उसका सामना करेगा।

वायरल हो रहा यह वीडियो

Courtsey : वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @superfastamdavad.live नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाया गया है कि दूल्हा अपनी दुल्हन को एक ठेले पर बिठाकर सड़कों पर घूम रहा है। सड़क पर दूल्हा कभी हाथ से ठेले को खींचता है, तो कभी उसे पीछे से धक्का देता है, और कभी-कभी पैडल मारते हुए ठेले को चलाता है। दूसरी जगह दुल्हन आराम से ठेले पर बैठी हुई सफर का आनंद ले रही है।

सोशल मीडिया पर ऐसा रहा लोगों का रिएक्शन

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद, ज्यादातर लोगों ने इसके बारे में नकारात्मक टिप्पणियां कीं। कुछ लोगों ने इसे मॉडर्न शादियों का एक नया चोंचला बताया जबकि अन्य लोगों ने दूल्हा और दुल्हन की इस हरकत को गलत भी बताया है। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि दूल्हा अपनी दुल्हन को ठेले पर बिठाकर ऐसे घूम रहा है जैसे वह उसे बेचने के लिए निकला हो। हालांकि, इस वीडियो का मकसद लोगों तक एक सकारात्मक संदेश पहुंचाना था। यह वीडियो बहुत ही अनोखा है और इसे समझने के लिए एक खुले दिमाग की बेहद आवश्यकता है। बता दें कि इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @superfastamdavad.live नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लाखों की संख्या में व्यूज मिल गए है।

Untitled Project 2024 12 30T124018.796

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।