Viral Video: आजकल शायद ही ऐसा कोई हो जो स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करता हो। जिनके पास स्मार्टफोन है, (Viral Video) उनमें से अधिकांश सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव होते हैं। अगर आप भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं, तो आप जानते होंगे कि हर दिन अलग-अलग वीडियो वायरल होते हैं। अभी एक नया वीडियो चर्चा में है, (Viral Video) जिसमें एक वेटर का हैरतअंगेज बैलेंस देखने को मिल रहा है।
ऐसा कमाल का बैलेंस कभी देखा न होगा
इस वायरल वीडियो में एक वेटर ऑर्डर डिलीवर करने के लिए जा रहा है, (Viral Video) लेकिन बाइक से नहीं, बल्कि साइकिल से। उसके पास खाना रखने वाला बैग भी नहीं हैं, उसने अपने एक हाथ में ट्रे को बैलेंस कर रखा है। यह ट्रे कई कटोरे लिए हुए है, जिनमें कई प्रकार के खाने का सामान है। दूसरे हाथ से वह साइकिल का हैंडल पकड़े है, और दूसरे हाथ से वह ट्रे को बैलेंस कर रहा है। इस शख्स का शानदार बैलेंस देखकर देखकर लोग हैरान हैं, (Viral Video) और यही वजह है कि वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
यहां देखें वीडियो
View this post on Instagram
A post shared by TOP #1 SUPER NICHE TOUR IN VIETNAM🇻🇳 (@saigonhappytour)
Courtesy: @saigonhappytour (instagram)
यह वीडियो @saigonhappytour नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को (Viral Video) खबर लिखे जाने तक 26 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने वाले यूजर्स ने (Viral Video) अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। एक यूजर ने लिखा, “वाह, अद्भुत स्किल है।” दूसरे ने कहा, “यह कड़ी मेहनत करने वाले की सही परिभाषा है।” तीसरे यूजर ने लिखा, “यह अच्छा लग रहा है, लेकिन मैं ढका हुआ खाना पसंद करता हूं।” एक अन्य ने मजाक करते हुए कहा, “इसे देखकर मुझे भूख लग गई।” इस वीडियो ने निश्चित रूप से लोगों का ध्यान खींचा है और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।