सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक शख्स ने बेड को ईंटों और सीमेंट से बनाकर सबको हैरान कर दिया है। वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह बड़ी लगन से बेड तैयार किया जा रहा है। शख्स की कारीगरी की तारीफ हो रही है और इसे अब तक का सबसे मजबूत बेड करार दिया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर कब और क्या वायरल हो जाए इसकी कोई गारंटी नहीं है। अक्सर ऐसे वीडियोज देखने को मिल जाते हैं जिसे देख आंखें फटी की फटी रह जाती हैं। अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो आपने भी कई सारी अजीबोगरीब वीडियोज जरुर देखें होंगे। हाल में जो वीडियो वायरल हो रही है उसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। वायरल वीडियो में एक कारीगर बेड बनाता दिखाई दे रहा हैं। यूं तो बेड बनाने के लिए लकड़ी का इस्तेमाल होता है लेकिन ये शख्स ने लकड़ी नहीं बल्कि ईंटे और सीमेंट का इस्तेमाल करते दिखाई दे रहा है।
शख्स की कारीगरी काबिल-ए-तारीफ
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कमरे में बेड बनाने का काम चल रहा है। शख्स बड़े लगन के साथ बेड तैयार कर रहा है। बिस्तर मजबूत बने इसके लिए शख्स लकड़ी का नहीं ईंटे और सीमेंट का इस्तेमाल कर रहा है। बेड की दीवारों ईंट से बनाकर उसे सीमेंट से सेट किया जा रहा है। वीडियो के अंत में शख्स बेड को कलर करता है और इसके बाद उसपर गद्दे डालकर उसके लुक को पूरा करता है। इस बेड को देखकर कोई नहीं कह सकता की इसे ईंटे और सीमेंट से तैयार किया गया है।
Monalisa Video: चश्मा लगाकर मोनालिसा ने फुल एक्सप्रेशन के साथ बनाई रील, फैंस ने कहा वाह!
यहां देखें वायरल वीडियो
Source: @Hetal’s Art (Facebook)
वायरल वीडियो को @Hetal’s Art नाम के फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो देख लोग बेड की मजबूती के लिए कारीगर के इंजीनियरिंग स्किल्स की तारीफ भी कर रहे हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने इसे अब तक का सबसे मजबूत बेड करार दिया है।