'वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है', फ्लाइट में बोरियत से बचने के लिए महिला निकाला देसी जुगाड़, लोगों ने यूं किया रिएक्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है’, फ्लाइट में बोरियत से बचने के लिए महिला निकाला देसी जुगाड़, लोगों ने यूं किया रिएक्ट

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की फ्लाइट में मेंहदी लगाते

जो लोग आए दिन फ्लाइट से सफर करते हैं, वो ये बात अच्छी तरह जानते है कि लंबी फ्लाइट काफी ज्यादा बोरिग होती है। 2 से 3 घंटे तो कोई भी शख्स आराम से फ्लाइट में काट लेता है लेकिन जब फ्लाइट 6 से 14 घंटे की होती है, ऐसे में फ्लाइट में एक-एक पल लंबा लगता है और काटना मुश्किल हो जाता है। हालांकि आप फ्लाइट में टीवी शो और  फिल्में देख सकते हैं।
1688038772 photo 1604601815764 6d01fc6bebde
आप गाने भी सुन सकते है और किताबें भी पढ़ सकते हैं। लेकिन एक टाइम के बाद इन सब से भी इंसान बोर हो सकता है, साथ ही थकान भी महसूस होने लगती है। ऐसे ही एक महिला ने फ्लाइट में समय बिताने का एक ऐसा तरीका निकाला। जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। इस महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा  है।
1688038751 prabhatkhabar 2f2022 05 2f6961510f c711 4c99 9394 ef6f8a5ebfb1 2fmehndi11
वायरल वीडियो में फ्लाइट में बैठे हुए एक महिला अपने हाथों में मेहंदी लगाते हुए दिखाई दे रही है। जी हां, आपने उसे सही पढ़ा। वीडियो की शुरुआत में दिख रहा है कि वह छह घंटे की फ्लाइट पर हैं। फिर अगले शॉट में आप उन्हें हाथों में मेहंदी लगाते हुए देख सकते हैं। सबसे खास बात ये है कि उसने अपने एक हाथ से दूसरे हाथ पर बहुत ही खूबसूरत मेहंदी का डिजाइन बनाया है। 

इस क्लिप को दो लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है और हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। वीडियो के वायरल होने के बाद इस पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, “आप में वास्तव में उस स्मेल से अन्य यात्रियों को परेशान करने का दुस्साहस है।” दूसरे ने कहा, “मैं हमेशा से ऐसा करना चाहती थी, फिर मैंने सोचा कि मेहंदी की स्मेल कभी-कभी कुछ लोगों के लिए बहुत तेज़ होती है।”
1688038637 screenshot 1
1688038642 screenshot 2
1688038646 screenshot 3
1688038650 screenshot 4
1688038654 screenshot 5
1688038659 screenshot 6
1688038663 screenshot 7
वीडियो पर तीसरे यूजर ने लिखा, “मैं चाहता हूं कि आप मेहंदी की स्मेल से अन्य यात्रियों को परेशान न करें.” वहीं कुछ लोगों को यह बेहद ही अच्छा लगा. एक यूजर ने लिखा, “मुझे उम्मीद है कि अगली उड़ान में मुझे आपके बगल में बैठने का मौका मिलेगा.” दूसरे ने लिखा, “आपने फ्लाइट के अंदर बैठकर अच्छा टाइम पास खोजा, खूबसूरत दिख रही है मेहंदी.” तीसरे ने शख्स ने लिखा, “आपका आइडिया मुझे बेहद पसंद आया.” इस वीडियो के बारे में आप क्या सोचते हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।