Viral Video: घंटों तक महादेव की भक्ती में डूबी रही महिला, पैरों में लिपटा जहरीला सांप, फिर जो हुआ.... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Viral Video: घंटों तक महादेव की भक्ती में डूबी रही महिला, पैरों में लिपटा जहरीला सांप, फिर जो हुआ….

यह वीडियो महोबा के डहर्रा गांव का है। इस गांव की एक महिला जब अपने घर में बैठकर

भगवान शिव की भक्ती में लीन भक्तों के आपने  कई वीडियो वायरल होते हुए देखे होंगे, जिसमें वह घंटों-घंटों बैठ कर शिव की आराधना में लगे रहते है, लेकिन अब भगवान शंकर का स्मरण करती एक महिला का वीडियो तेजी के वायरल हो रहा है। इस वीडियो में खास ये भी है कि जब महिला शिव जी का नाम ले रही थी उस समय तीन घंटे तक महिला के पैरों में जहरीला सांप लिपटा हुआ था। 
1693223613 1845091 bijnor king cobra
महोबा का वायरल वीडियो
दरअसल यह वीडियो महोबा के डहर्रा गांव का है। इस गांव की एक महिला जब अपने घर में बैठकर काम कर रही थी, तभी कमरे में एक किंग कोबरा घुस गया। ये ही नहीं यह किंग कोबरा महिला के पैरों में जाकर लिपट गया और ये ही नहीं बल्कि इसके  बाद किंग कोबरा ने अपने फन भी फैला लिया। इसे देख कर महिला काफी डर गई और 3 घंटे तक बिल्कुल भी नहीं हिली।
1693223807 king cobra 1640007533875 1640007541982
3 घंटे महिला करती रही आराधना
किंग कोबरा को पैरों में लिपटा देख महिला बहुत डर गई थी, ऐसे में उसे सूझबूझ का इस्तेमाल करते हुए, बिल्कुल ना हिलने का फैसला लिया। जिस जगह पर किंग कोबरा महिला के पैरों में फन फैलाये लिपटा हुआ था, महिला ने उसी जगह बैठी रही और 3 घंटे हाथ जोड़कर शिव की आराधना करती रही साथ ही ओम का जाम जपति रही। 


सपेरे का बुला कर किया रेस्क्यू
जब महिला के घरवालों को इस घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सपेरे को बुलाया। जिसके बाद महिला को बिना कोई नुकसान पहुंचाए किंग कोबरा का रेस्क्यू कर लिया गया। सबसे खतरनाक सांप किंग कोबरा के रेस्क्यू के बाद महिला और परिवारवालों ने राहत की सांस ली। अब ये वीडियो सोशल  मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं कुछ लोगों का वीडियो देखने के बाद कहना है कि सच में ईश्वर की भक्ति में बहुत शक्ति हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।