भगवान शिव की भक्ती में लीन भक्तों के आपने कई वीडियो वायरल होते हुए देखे होंगे, जिसमें वह घंटों-घंटों बैठ कर शिव की आराधना में लगे रहते है, लेकिन अब भगवान शंकर का स्मरण करती एक महिला का वीडियो तेजी के वायरल हो रहा है। इस वीडियो में खास ये भी है कि जब महिला शिव जी का नाम ले रही थी उस समय तीन घंटे तक महिला के पैरों में जहरीला सांप लिपटा हुआ था।
महोबा का वायरल वीडियो
दरअसल यह वीडियो महोबा के डहर्रा गांव का है। इस गांव की एक महिला जब अपने घर में बैठकर काम कर रही थी, तभी कमरे में एक किंग कोबरा घुस गया। ये ही नहीं यह किंग कोबरा महिला के पैरों में जाकर लिपट गया और ये ही नहीं बल्कि इसके बाद किंग कोबरा ने अपने फन भी फैला लिया। इसे देख कर महिला काफी डर गई और 3 घंटे तक बिल्कुल भी नहीं हिली।
3 घंटे महिला करती रही आराधना
किंग कोबरा को पैरों में लिपटा देख महिला बहुत डर गई थी, ऐसे में उसे सूझबूझ का इस्तेमाल करते हुए, बिल्कुल ना हिलने का फैसला लिया। जिस जगह पर किंग कोबरा महिला के पैरों में फन फैलाये लिपटा हुआ था, महिला ने उसी जगह बैठी रही और 3 घंटे हाथ जोड़कर शिव की आराधना करती रही साथ ही ओम का जाम जपति रही।
UP महोबा :
श्रावण मास के आखिरी सोमवार अजीबोगरीब मामला बना चर्चा का विषय,महिला के पैर में घंटों लिपटा रहा जहरीला सर्प,
हाथ जोड़कर महिला करती रही भगवान शंकर का स्मरण,
3 घंटे महिला के पैरों से लिपटा रहा जहरीला सर्प,
लिपटने के बाद सर्प ने महिला को नहीं पहुँचाया नुकसान,…. pic.twitter.com/i8HHuKMuw4— Subhi Yadav (@ManojYaSp) August 28, 2023
सपेरे का बुला कर किया रेस्क्यू
जब महिला के घरवालों को इस घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सपेरे को बुलाया। जिसके बाद महिला को बिना कोई नुकसान पहुंचाए किंग कोबरा का रेस्क्यू कर लिया गया। सबसे खतरनाक सांप किंग कोबरा के रेस्क्यू के बाद महिला और परिवारवालों ने राहत की सांस ली। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं कुछ लोगों का वीडियो देखने के बाद कहना है कि सच में ईश्वर की भक्ति में बहुत शक्ति हैं।