सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक महिला ने अपने पति को प्रैंक करते हुए 77 हजार रुपये का चाबी का छल्ला खरीदा। पति के हैरान और नाराज होने पर महिला ने मजाकिया अंदाज में उसे समझाने की कोशिश की। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
अपनी मेहनत के पैसे आखिर किसको प्यारे नहीं होते हैं। सभी लोग पैसा खर्च करने से पहले कई बार सोचते हैं। लेकिन कुछ लोग इसके बिल्कुल विपरीत होते हैं। वह लोग पैसे खर्च करने से पहले एक बार भी सोच विचार नहीं करते हैं। जो सामान उन्हें अच्छा लगने लगता है वह उसके किसी भी औने-पौने दाम में खरीद लेते हैं और पैसों की बर्बादी करते हैं। इतना ही नहीं आज कल बाजार में भी साधारण सी दिखने वाली चीजें भी महंगी बिक रही हैं। जिसको कुछ लोग बिना सोचे और विचारें बस खरीद लेते हैं। इसके बाद घाटा तो खरीदने वाले का होता है लेकिन बेचने वाले का ऐसे लोग मुनाफा कर जाते हैं। सोशल मीडिया पर भी ऐसे कई वीडियो सामने आते रहते हैं जिसमें लोग कुछ चीजों को महंगे दामों में खरीद रहे होते हैं। इस बार भी सोशल मीडिया से कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है। जिसमें एक महिला ने एक साधारण से दिखने वाले छल्ले पर कुल 77 हजार रुपये खर्च कर दिए। इस छल्ले को जब महिला अपने पति को दिखाती है तो वह भी इसका दाम सुनकर हैरान रह जाता है।
साधारण से चाबी के छल्ले खर्च किए पैसे
वीडियो में दिख रही महिला का नाम क्रिस्टीना कैरी और वह भारतीय महिला है। क्रिस्टीना ने यह वीडियो अपने पति के साथ प्रैंक करने के लिए बनाया है। क्रिस्टीना की हल्की-फुल्की शरारत तब एक हास्यपूर्ण क्षण में बदल गई, जब उन्होंने अपने वेल्श पति को इस बात पर यकीन दिला दिया कि उनके पास जो छल्ला है वह बिल्ली के शेप वाला छल्ला 700 पाउंड (यानि लगभग 77 हजार रुपये) का है। वायरल वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि क्रिस्टीना के पति अपने बच्चे को गोद में लिए लैपटॉप पर कुछ कम कर रहे हैं और वहीं दूसरी तरफ क्रिस्टीना वीडियो में यह कहती हुई नजर आ रही हैं कि-मैंने यह चाबी का छल्ला ऑनलाइन 700 पाउंड में खरीदा है। बस इतनी सी बात सुनते ही उनके पति के कान खड़े हो गए, और फिर वह पत्नी को हैरत भरी निगाहों से देखने लगते हैं।
प्रैंक के चक्कर में पति ने पकड़ा माथा
वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि क्रिस्टीना की बातें सुनकर उनके पति काफी हैरान रह जाते हैं और कुछ हद तक परेशान और नाराज भी। इसके बाद वीडियो में क्रिस्टीना आगे यह कहती हुई दिखाई दे रही हैं कि-यह चाबी का छल्ला ऑनलाइन 700 पाउंड में खरीदा है। इसके बाद उनके पति छल्ले को अपने हाथ में पकड़ते हैं और कहते हैं कि-ये क्या बकवास है। तुम्हारा दिमाग तो खराब नहीं हो गया. तुमने इसके लिए इतने पैसे लुटा दिए। इसके बाद महिला अपने पति को कीचेन के बारे में तेलुगु में बताती है। क्रिस्टीना मजाकिया अंदाज में उसकी कीमत को सही ठहराने की कोशिश करती है, लेकिन पति उसकी बातों से सहमत नहीं होता और निराश होकर कुछ कहते हुए पीछे चला जाता है।
वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को @indian_girl_and_welsh_man नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है और लोग इस पोस्ट पर जमकर कमेंट करके अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करके लिखा है कि-भाई का रिएक्शन देखने लायक है। दूसरे यूजर ने कमेंट किया है कि-जो भी कहो पर दोनों की केमिस्ट्री बड़ी जोरदार लगी। वहीं एक और अन्य यूजर ने कमेंट करके लिखा है कि- स्क्रिप्टेड था पर जोरदार लगा। नेटिजन्स इस वीडियो पर खूब मौज ले रहे हैं।