हर रोज सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ वीडियो वायरल होते रहते हैं अब इसी सिलसिले में एक नया वीडियो वायरल हो रहा है इसे देखने के बाद हम दावे से कह सकते हैं कि आप भी भावुक हो जाएंगे। इस वीडियो में एक मां बेटे के प्यार को बताया गया है। एक बेटा आर्मी की ट्रेनिंग पूरा करने के बाद जब अपने घर पर लौटता है तो उसका स्वागत कुछ ऐसे तरीके से होता है कि वीडियो में आपको नीचे अच्छी जाएगा काफी दिलचस्प।
कैसे सेक्स आर्मी की वर्दी पहनकर कर से बाहर निकलता है और घर की तरफ बढ़ता है। घर में आने के लिए घर वालों ने भी काफी खास इंतजाम किए होते हैं अपने बेटे के लिए उन्होंने लाल कारपेट बिछा रखा होता है। जिस पर आर्मी जवानों की तरह कदमताल करते हुए लड़का अपने घर की तरफ बढ़ता है। और आगे पहुंचने के बाद अपनी मां को पहले सलूट करता है और मां के पैर भी छूता यानी चरण स्पर्श करता है।
A young fauji comes home on leave for first time after completing his training.
‘Jai Hind Sahab’ he greets his elders. pic.twitter.com/k2xjgeFKzG— Man Aman Singh Chhina (@manaman_chhina) August 15, 2023
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को @manaman_chhina नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो की समय सीमा दो मिनट से अधिक की है, जिसमें ये दिल को जीत लेने वाला पल कैद हुआ है। वीडियो में सुना भी जा सकता है कि घर वालों के साथ सभी लोग ‘जय हिंद साहब’ बोल कर उस शख्स का स्वागत करते है।
आप वीडियो को पूरा देखते है, तो आपको वेलकम भी लिखा हुआ नजर आएगा। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद किसी के भी आँख में आंसू आ सकते है। वीडियो वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने इस वीडियो को काफी ही भावुक बताया और कुछ ने इस वीडियो को देखने के बाद देश भक्ति और मां की शक्ति का मेल बताया। वैसे आप इस वीडियो को देखने के बाद क्या कहना चाहते है।