लखनऊ के चंद्रिका देवी मंदिर में दर्शन करने आए भक्तों के प्रसाद न लेने पर दुकानदारों ने जमकर पिटाई कर दी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दुकानदार हाथों में बेल्ट लेकर मारपीट कर रहे हैं। पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आजकल सोशल मीडिया पर कई अजीबो-गरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं। सोशल मीडिया कुछ वीडियो में लोग अजीबो-गरीब तरीके से डांस करते हुए नजर आते हैं तो कुछ लोग खतरनाक स्टंट करते हुए दिखाई देते हैं। वहीं कभी-कभी ज्यादातर वीडियो सोशल मीडिया पर शादियों के वायरल होते रहते हैं। कई लोग इस खास दिन को बाकी लोगों के साथ शेयर करते हैं कुछ वीडियो तो बिल्कुल आम शादियों की तरह होते हैं। इसके अलावा लोगों की अजीबो-गरीब हरकतों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होना तो आम बात हो गई है। लेकिन इस बार जो मामला सोशल मीडिया से सामने आया है वह वाकई हैरान कर देने वाला है। दरअसल लखनऊ के चंद्रिका देवी मंदिर में माता के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को वहां के दुकानदारों ने जमकर पीटा है। यह मामला अब फिलहाल पुलिस के हाथ में है, लेकिन श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच जमकर मारपीट का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला
मंदिर में दर्शन के बजाय हुई मारपीट
जानकारी के अनुसार यह मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के प्रतिष्ठित चंद्रिका देवी मंदिर का बताया जा रहा है। अलीगंज थाना क्षेत्र के त्रिवेणी नगर तृतीय 60 फीटा रोड निवासी पीयूष शर्मा अपने परिजनों के साथ मां चंद्रिका देवी मंदिर दर्शन करने लिए वहां गए थे। पीयूष को जब मंदिर के दुकानदारों ने सामान लेने के लिए बोला। लेकिन पीयूष ने सामान लेने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद वहां मौजूद ज्यादातर दुकानदार पीयूष पर अपनी-अपनी दुकान का सामान खरीदने के लिए लगातार दबाव बनाने लगे। इन सब से परेशान होकर जब पीयूष बार बार दुकानदारों को मना करने लगे तो उन्हें दुकानदारों के गुस्से का सामना करना पड़ा। पीड़ित के सामान लेने से मना करते ही मामला बढ़ता चला गया और देखते ही देखते बात मारपीट तक पहुंच गई। सभी दुकानदारों ने पीड़ित और परिजनों के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है।
पुलिस कर रही जांच
सोशल मीडिया पर वैसे को कई अजीबो-गरीब वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। आपने भी सोशल मीडिया पर मारपीट के कई वायरल वीडियो देखें होंगे। लेकिन यह मामला वाकी मामलों से काफी अलग है। इस वीडियो में पीड़ित परिवार के साथ बिना-वजह लोगों ने मारपीट को और उन्हें प्रताड़ित किया। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें देखा जा रहा है कि कुछ लोग मारपीट करते नजर आ रहे हैं। इसमें कुछ महिलाएं भी दिखाई दे रही हैं जो इस मारपीट में शामिल हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग अपने हाथों में पीड़ितों को मारने के लिए बेल्ट लेकर आए हैं। फिलहाल यह मामला अब पुलिस के हाथों में पहुंच गया है और पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। मामले को लेकर एसएचओ ने बताया कि इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में जांच की जा रही है।