हरियाणा की ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड को सूटकेस में छिपाकर बॉयज हॉस्टल में लाने की कोशिश करता है। सुरक्षाकर्मियों द्वारा पकड़े जाने पर सूटकेस खोलने पर लड़की बाहर निकलती है, जिससे चारों तरफ अफरा-तफरी मच जाती है।
लोग प्यार में अंधे होते हैं लेकिन कभी-कभी लोग प्यार में इस कदर पागल हो जाते हैं जिसकी कोई हद नहीं होती है। सोशल मीडिया आज कल कई अजीबो-गरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन वीडियो को देखकर वाकई काफी हैरानी होती है। इस बार भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल सोशल मीडिया से एक अजीबो-गरीब प्यार का मामला इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। इस बार भी सोशल मीडिया से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसको देखने के बाद आप भी चौंक जाएंगे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड को बॉयज हॉस्टल सूटकेस में छिपाकर लेकर आया। लेकिन बॉयज हॉस्टल में घुसते ही लड़के की चालाकी सुरक्षाकर्मियों द्वारा पकड़ी गई। बॉयज हॉस्टल के सुरक्षाकर्मियों ने लड़के के सूटकेस को जब खोलकर देखा तो आस-पास अफरा-तफरी मच गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
गर्लफ्रेंड को हॉस्टल में लाने का तरीका हुआ फेल
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला हरियाणा की ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी का बताया जा रहा है। जहां बच्चे शिक्षा लेने और जीवन में आगे बढ़ने जाते हैं। लेकिन कुछ युवकों के कारण ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी पर लोग अब सवाल खड़े करने लग गए हैं। दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड बॉयज हॉस्टल में लाने का ऐसा अनोखा तरीका आजमाता है जिसके बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच जाती है। युवक अपने साथ बॉयज हॉस्टल में एक सूटकेस लेकर घुसता है। लेकिन सूटकेस बॉयज हॉस्टल के सुरक्षाकर्मी चेक करते हैं तो अंदर का नजारा देखकर चौंक जाते हैं। दरअसल युवक के सूटकेस को हॉस्टल के गार्डों ने जैसे ही खोला तो उसमें से एक जिंदा लड़की बाहर निकली। सूटकेस से निकली लड़की को देखकर वहां मौजूद सभी लोग काफी हैरान रह जाते हैं।
वीडियो हुआ वायरल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल जिस समय यह घटना घटी तो वहां मौजूद बॉयज हॉस्टल में युवक के ही किसी सहपाठी ने इस क्षण को कैमरे में रिकार्ड कर इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर लोगों के बीच जमकर शेयर किया जा रहा है। वीडियो को काफी लोग सोशल मीडिया पर देख चुके हैं और वीडियो पर कमेंट करके अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करके लिखा है कि-लड़की और सूटकेस को खोलते हुए फोटो के लिए पोज दे रहे पीले शर्ट वाले उस लड़के को मीम मटेरियल हॉल ऑफ फेम में जाना चाहिए। वहीं दूसरे यूजर वीडियो पर कमेंट करके लिखा है कि-मुझे यह विचार पसंद है। एक और अन्य यूजर ने वीडियो पर कमेंट करके लिखा है कि- जो स्वयं भी डॉक्टर है। उन्होंने लिखा है कि ऐसा हमारे हॉस्टल में भी एक बार ऐसा हुआ था। बता दें कि यूनिवर्सिटी की तरफ से वायरल हो रहे वीडियो पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।