Viral Video: कर्नाटक में हिंसक वारदात, मंदिर में महिला को घसीटा औऱ बुरी तरह पीटा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Viral Video: कर्नाटक में हिंसक वारदात, मंदिर में महिला को घसीटा औऱ बुरी तरह पीटा

बेंगलुरू के एक मंदिर में एक महिला को लात मारने, घसीटने और डंडों से पीटने का वीडियो सोशल

बेंगलुरू के एक मंदिर में एक महिला को लात मारने, घसीटने और डंडों से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कर्नाटक: मंदिर में दलित महिला को घसीटा, पीटा; वीडियो सतहों | Karnataka:  Dalit woman dragged, beaten up in temple; video surfaces
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि, पीड़िता हेमवती ने अमृतहल्ली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें कहा गया है कि उक्त घटना 21 दिसंबर को हुई थी और आरोपी अमृतहल्ली इलाके में लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर के ‘धर्मदर्शी’ मुनिकृष्णा हैं।
वीडियो में दिख रहा है कि महिला को बार-बार थप्पड़ मारे जा रहे हैं, बालों से पकड़कर घसीटा जा रहा है। जब वह भागने की कोशिश कर रही है तो आरोपी उसे डंडे से पीटते हुए दिख रहे हैं। मुनिकृष्णा के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
karnataka dalit woman beaten in temple video viral- Karnataka Temple:  कर्नाटक में दलित महिला को मंदिर के अंदर पटक-पटक कर पीटा, घसीटते हुए बाहर  फेंका| Crime News,Hindi News
हालांकि, मुनिकृष्णा ने पुलिस को बताया कि महिला ने दावा किया कि भगवान वेंकटेश्वर उसके पति थे और वह गर्भगृह में मूर्ति के बगल में बैठना चाहती थी। जब उसकी मांग खारिज कर दी गई तो उसने पुजारी पर थूका जिसके बाद उसे जाने के लिए कहा गया। महिला के नहीं मानने पर उसे पीटा गया और घसीटते हुए बाहर ले खींचा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।