वायरल वीडियो : अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं तो आपको जरूर ही हर दिन अलग-अलग अकाउंट से लोगों को अलग-अलग वीडियो पोस्ट करते देखा होगा। इंटरनेट पर तरह तरह की वीडियो पोस्ट होती हैं, किसी वीडियो में कोई लड़ाई करता दिखता है तो किसी में स्टंट। हमें ऐसी भी कई वीडियो दिखती हैं जो हमें चौका के रख देती हैं। ऐसी ही हैरान कर देने वाली वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती दिख रही है।
आखिर क्या है वायरल वीडियो में
वायरल हो रही वीडियो में हम देख सकते हैं की सड़क पर एक ऑटो चल रहा है। यहां तक सब ठीक रहता है मगर जब वीडियो आगे बढ़ती है तो हम देख सकते है कि ऑटो की सीट पर कोई ड्राइवर नहीं है और वो बिना ड्राइवर के ही चल रहा है। ये वीडियो देख के सबके होश ही उड़ गए हैं। कुछ लोग इसे टार्जन थे वंडर कार की तरह कम्पेयर कर रहे हैं।
Tesla Autopilot Auto found in India or it is a ghost Auto pic.twitter.com/EWFQ6vFNWg
— Vishal (@VishalMalvi_) December 31, 2024
वायरल वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘इंडिया में मिला टेस्ला ऑटोपायलट ऑटो या फिर ये भूतिया ऑटो है।’