वायरल वीडियो : अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं तो आपने इंटरनेट पर कभी न कभी कोई वायरल वीडियो जरूर देखी होगी। इंटरनेट पर तरह-तरह की वीडियो पोस्ट होती हैं, किसी वीडियो में कोई लड़ाई करता दिखता है तो किसी में स्टंट। हमें ऐसी भी कई वीडियो दिखती हैं जो हमें हैरान कर देती हैं। अभी इंटरनेट पर एक वीडियो खूब वायरल हो रही है जिसने सबको चौका के रख दिया है। वायरल वीडियो में हमें मुंबई वालों का असली संघर्ष देखने को मिलता है। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है और अभी तक लाखों व्यूज बटोर चुकी है
क्या है वायरल वीडियो में ?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो एक मुंबई की लोकल ट्रेन की है। वीडियो में हम देख सकते हैं कि ट्रैन अभी प्लेटफॉर्म पर पहुंची ही है मगर अभी पूरी तरह से रुकी नहीं है। खाली सीट को देखते ही यात्री चलती ट्रेन में ही चढ़ने लगते हैं। शुरवात एक शख्स करता है फिर दूसरा और देखते ही देखते कई लोग उस धीमी रफ्तार में चलती ट्रेन में चढ़ने लगते हैं।
What life in India looks like – to put Roti Sabji on the plate by end of the day
The struggle is real
— Vineeth K (@DealsDhamaka) January 8, 2025
वायरल वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @DealsDhamaka नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘भारत में जीवन कैसा दिखता है, दिन के अंत तक थाली में रोटी सब्जी परोसने के लिए। यह असली स्ट्रगल है।’