Viral Video: दिल्ली मेट्रो में लात-घूंसो के बाद कपल को फटकारती आंटी का वीडियो हुआ वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Viral Video: दिल्ली मेट्रो में लात-घूंसो के बाद कपल को फटकारती आंटी का वीडियो हुआ वायरल

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दिल्ली में मेट्रो में बहुत लोग सफर कर रहे हैं।

दिल्ली मट्रो लोगों के लिए बिग बॉस बनता जा रहा है। जहां लोग कभी लड़ते है तो कभी ऐसी हरकतें करते है जिन्हें देख कर और लोगों को शर्म आ जाती है। और वे वहां से उठ कर चले जाते है। हाल ऐसा है कि अब तो जो लोग मेट्रो की बजाए अपनी कार से ट्रैवल करते थे, वे भी कभी-कभी दिल्ली मेट्रो में ट्रैवल करते है ताकि उन्हें भी कुछ ऐसा देखने के लिए मिल जाए जो सोशल मीडिया पर छाया रहता है। अब दिल्ली मेट्रो से एक और वीडियो वायरल हो रहा जहां एक आंटी एक लड़का-लड़की को डांट रही है।
1694161060 f6007916 f75e 11ea b2bb 535a8d08f761 1600404350838 1631496999331
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दिल्ली में मेट्रो में बहुत लोग सफर कर रहे हैं। जिस कारण सब एक दूसरे से चिपक कर खड़े हुए हैं। वहीं इन सबके बीच एक लड़की अपने मेल फ्रेंड के कभी गालों को छूती है तो कभी बालों को, जिसे देख कर एक महिला इतनी भड़क जाती है कि कपल को वहीं सुनाने लग जाती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला, कपल पर चिल्लाते हुए कह रही है, ‘ये तुम क्या कर रही हो। कभी लड़के का गाल छू रही हो, कभी उसके बाल खींच रही हो। लोग भी ऐसे ही हैं यहां कि इनसे कुछ कह ही नहीं रहे हैं।’ इसका जवाब देते हुए लड़की कहती है ‘आपको क्या दिक्कत है?’ इसपर महिला कहती है कि मैं ये कह रही हूं कि पब्लिक में ऐसी हरकतें अच्छी नहीं लगती बेटा, अगर रोमांस करना है तो बाहर जाकर करो।’

आंटी के बाद मेट्रो में मौजूद बाकी लोग भी कपल को समझाने लग जाते हैं। वो भी कहते हैं कि जो भी करना है बाहर जाकर करो। बता दें, इस वीडियो को सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर @viral_.bhaiya ने शेयर किया है। वीडियो के पोस्ट होने के बाद ही कई लोग इसे शेयर कर चुके है। वहीं कुछ लोगों आंटी की साइड लेकर कपल पर तंज कस रहे है। तो वहीं कुछ लोग महिला पर तंज कसते हुए कह रहे की जब लड़कियों पर बीच सड़क पर हमला किया जाता है तो ये वो ही महिलाएं होती है जो कुछ नहीं बोलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।