Viral Video: भारत में हर सुबह कुछ मिले या न मिले लेकिन चाय सबको चाहिए होती है। चाय के साथ लोग नमकीन, रस्क या बिस्कुट भी खाना पसंद करते हैं। कुछ लोग तो दिन में कई बार चाय पीते हैं। कई लोग पकौड़े, चीला और पराठे के साथ भी चाव से चाय पी लेते हैं। लेकिन इंटरनेट पर हाल में कुछ ऐसा देखने को मिल रहा है जो देखकर टी लवर्स को जरुर गुस्सा आएगा। दरअसल वायरल वीडियो में शख्स चाय के साथ बिस्कुट या नमकीन नहीं बल्कि कच्ची फूल गोभी खाते दिखाई दे रहा है। चाय के साथ ये अजीबोगरीब एक्सपेंरिमेंट देख लोगों के भी होश उड़ गए।
मार्केट में आया नया फूड फ्यूजन एक्सपेरिमेंट
आजकल लोगों की लाइफस्टाइल में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। लोगों का खान-पान पूरी तरह से बदल चुका है। सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह के फूड फ्यूजन एक्सपेरिमेंट करते दिख जाते हैं। हाल की वीडियो में एक शख्स चाय के साथ बिस्कुट और नमकीन की जगह कच्ची फूल गोभी खाते नजर आ रहा है। हालांकि ऐसा करने के पीछे उसकी क्या मजबूरी थी, इस बात की कोई जानकारी नहीं है। वीडियो में शख्स बड़े मजे से कच्ची फूल गोभी के साथ चाय की चुस्कियां लेता दिख रहा है। चाय के साथ गोभी का स्वाद कैसा होगा, ये सोच से भी परे है।
यहां देखें वायरल वीडियो
Source: @altu.faltu (instagram)
वीडियो को सोशल मीडिया पर @altu.faltu नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लोगों ने देखा और लाइक भी किया है। इतना ही नहीं लोगों ने वीडियो देखकर अपने रिएक्शन्स भी दिए। फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।