Viral Video: इसे कहते है VVIP चोर, महंगी कार से आए और ले उड़े 'बकरा' घटना CCTV में कैद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Viral Video: इसे कहते है VVIP चोर, महंगी कार से आए और ले उड़े ‘बकरा’ घटना CCTV में कैद

चोरी हुआ बकरा किसी आरिफ नाम के शख्स का था, जिसने पुलिस में शिकायत की। जब पुलिस ने

चोरी की घटना के बारे में अपने बहुत सुना होगा, लेकिन ऐसे कुछ चोरी के घटना सभी को सोचने पर और साथ ही हँसाने पर मजबूर कर देती है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है जहां एक VVIP चोर के गिरोह से कुछ ऐसा काम किया कि पहले तो लोग ये सोचने में लगे है कि उन्होंने ऐसा किया ही क्यों, गर आप भी इस खबर को पूरा पढ़ते है तो आपको भी पहले हंसी ही आएगी उसके बाद आप ये समज सकते है कि सच में क्या जरुरत पड़ी थी इस शख्स को महंगी VVIP गाड़ी से आ कर बकरा चोरी करने की। 
1687089044 untitled project 2023 06 18t172032.910
VVIP नंबर की कार से चोरी
जानकारी के अनुसार घटना उत्तर प्रदेश के लखनऊ के गोमती नगर का है, जहां एक चोर VVIP नंबर की गाड़ी से आते है और सड़क पर घूम रहे एक बकरी को चुरा कर भाग जाते है, पर कहते है न ऊपर वाला सब देखता है और यहाँ भी ये बात सच हुआ, VVIP चोरों की सभी करतूते ऊपर लगे CCTV कैमरा में कैद हो गई और उनकी इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर आते ही धूम मचा दिया है। आज कल कहा जाता है चोरी कर तो लेकिन ऊपर वाला सब देखता है। ठीक इनके साथ भी ऐसा ही हुआ है। 
1687088937 fyqrcowaeame3g8
पुलिस के पास मामला 
बताया गया कि चोरी हुआ बकरा किसी आरिफ नाम के शख्स का था, जिसने पुलिस में शिकायत की। जब पुलिस ने जांच किया तो पता चला VVIP नंबर वाला गाड़ी कानपूर का है और ये भी बताया गया कि इस गाड़ी को VVIP नंबर पर निकला गया था। पुलिस के अनुसार आरिफ ने पुलिस को बताया कि वो अपने नवाज पढ़ने के समय अपने बकरे को खुले में छोड़ कर नवाज पढ़ने के लिए जाता है, तभी इसी बीच चोर उसके बकरे को पीछे वाले सीट पर बैठा कर फरार हो जाते है। 
वायरल वीडियो यहाँ देखे:

अगर आपको याद होगा जब गुरुग्राम में जी की बैठक चल रही थी, तब भी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था, जिसने सभी को हैरान कर दिया था। उस समय भी एक  VVIP नंबर कार वालों को सड़क किनारे लग महंगे खूबसूरत फूलो को चोरी करते हुए दिखया गया था। वैसे एक बात क्या आपको समझ में आ रही है, इन  VVIP नंबर कार वालों को चोरी करने की क्या जरुरत पड़ जाती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।