Viral Video: रील की लत में शख्स ने पार कर दी सारी हदें, वीडियो देख आप भी रह जाएंगे दंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Viral Video: रील की लत में शख्स ने पार कर दी सारी हदें, वीडियो देख आप भी रह जाएंगे दंग

शख्स की रील की धुन में हैरतअंगेज हरकत, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक शख्स ट्रेन की पटरी पर लेटकर रील बनाते देखा गया। ट्रेन उसके ऊपर से गुजर जाती है, लेकिन उसे अपनी जान की परवाह नहीं होती। इस वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है और यह तेजी से वायरल हो रहा है।

आज कल लोगों के बीच रील बनाने की होड़ इस कदर है की उन्हें अपनी जान से खेलने में भी जरा हिचकिचाहट नहीं होती। ना दाएं देखते हैं ना बाएं बस फेमस होना है तो कहीं भी कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं, फिर चाहे जान ही क्यों ना चली जाए। सोशल मीडिया महज एंटरटेनमेंट का स्त्रोत ही नहीं बल्कि स्टंट्स का ठीकाना भी बन गया है। लोगों को बस फेमस होना है, लाइक्स और व्यूज बटोरने हैं फिर चाहे उन्हें जान जोखिम में ही क्यों ना डालनी पड़ जाए, इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक स्टंट्स देखने को मिल जाता है। अब एक और खतरनाक स्टंट का वीडियो वायरल हुआ है वाकई बहुत खतरनाक है। सोशल मीडिया पर अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखकर आपको भी शख्स के इस हरकत पर गुस्सा आएगा।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

ऐसे कई मामले सामने आते रहते हैं जिसमें ट्रेन से कटकर लोगों की मौत हो जाती है। लेकिन रील बना रहे इस शख्स को अपनी जान की बिल्कुल भी परवाह नहीं है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे पीले रंग की टी-शर्ट पहने एक शख्स ट्रेन की पटरी पर लेट जाता है और हाथ में एक मोबाइल पकड़े रहता है। मोबाइल की मदद से शख्स रील बना रहा होता है। सामने से तेज स्पीड में ट्रेन आती है और उसके ऊपर से गुजर जाती है। ट्रेन के गुजरने के बाद शख्स उठ खड़ा होता है। रील बना रहे शख्स का नाम रंजीत चौरसिया बताया जा रहा है। वीडियो में दी गई जानकारी के अनुसार यह वीडियो उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले का है। इस पूरी प्रक्रिया का वीडियो दूसरे शख्स ने कैमरा में कैद कर लिया, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Viral Jugad Video: “वॉशिंग मशीन की शक्तियों का गलत इस्तेमाल” आंटी का जुगाड़ देख आप भी यही कहेंगे

यहां देखें वायरल वीडियो

Source: @SachinGuptaUP (x)

वायरल वीडियो को @SachinGuptaUP नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते समय कैप्शन में वीडियो की जानकारी दी गई है। वीडियो पर तमाम यूजर्स अपनी प्रक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, “काश पहले जैसा खुला बाथरुम भी होता”। वहीं दूसरे ने लिखा, “नेक्स्ट लेवल रील”। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस ने स्टंट कर रहे इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।