Viral Video: शादी में नहीं मिला पनीर तो भड़क गए बाराती-Guest Goes Angry Ater Not Getting Panner In Wedding
Girl in a jacket

Viral Video: शादी में नहीं मिला पनीर तो भड़क गए बाराती, दोनों पक्षों के बीच जमकर चले लात-घूंसे

शादी का सीजन चल रहा है। ऐसे में बिना किसी हंगामे के किसी की भी शादी हो जाएं ये होना बड़ी बात है। कई शादियों में ये विवाद छोटे लेवल पर होता है तो कई जगह ये विवाद इतना बड़ा हो जाता है कि सोशल मीडिया पर भी छा जाता है। अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोगों की हंसी नहीं रूक रही हैं।

vshoot wedding culture

पनीर को लेकर हुई लड़ाई

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग जमकर मारपीट कर रहे हैं। कुर्सियों से एक दूसरे को मार रहे हैं। आप भी सोच रहे होंगे की आखिर शादी में इतना बड़ा विवाद किस बात को लेकर बन गया तो बता दें कि वीडियो में लड़ाई दो पक्षों के बीच हो रही है जहां शादी में मटर पनीर की सब्जी में पनीर नहीं मिलने पर बाराती भड़क गए।


इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर कुर्सियां बरसाई गईं। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं।

यूजर्स कर रहे जमकर कमेंट्स

बता दें, इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh अकाउंट ने शेयर किया है। इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। यूजर्स इस वीडियो को देखकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, विश्व युद्ध 3 पनीर को लेकर होगा। वहीं अन्य ने लिखा, आज मटर पनीर पर फोकस नहीं करते। जबकि एक ने लिखा, 100 रुपये के पनीर के चक्कर में लाखों की शादी खराब कर रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + seventeen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।