सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दूल्हे के दोस्तों ने शादी के फोटोशूट के दौरान ऐसी मजेदार हरकतें कीं कि वहां मौजूद सभी लोग और खुद दूल्हा-दुल्हन भी हंसने लगे। दुल्हन की हंसी और खुशी देखकर वीडियो को देखकर आप भी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
सोशल मीडिया पर आज कल कई वीडियो सामने आते रहते हैं। इन वीडियो में लोग या तो कुछ अजीबो-गरीब हरकतें करते हुए नजर आते हैं, या किसी से झगड़ा करते हुए नजर आते हैं। लेकिन कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर ऐसे भी होते हैं तो जिनको देखकर हम अपनी हंसी को रोक नहीं पाते हैं। इस बार भी सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शादी में दूल्हा और दुल्हन के फोटोशूट को दौरान दूल्हे के दोस्त कुछ ऐसी हरकतें करते हैं जिसको देखकर वहां मौजूद लोग अपनी हंसी को रोक नहीं पाते हैं। शादी जैसे माहौल को काफी पवित्र माना जाता है। शादी में जब लड़की विदा होकर अपना घर छोड़कर जब अपने ससुराल जाती है तो वह समय उसके लिए काफी कठीन होता है। लेकिन इस वीडियो में दुल्हन की हंसी और उसके चेहरे पर खुशी देखकर आपको भी काफी अच्छा महसूस होगा। दूल्हे के दोस्तों की हरकत से दुल्हन भी अपनी हंसी को रोक नहीं पाती है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ है।
दूल्हे को दोस्तों ने शादी में कर दी रौनक
सोशल मीडिया पर शादियों के कई अजीबो-गरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन वीडियो में दूल्हा-दूल्हन कुछ ऐसी अजीबो-गरीब हरकतें करते हुए नजर आते हैं जिसको देखकर काफी हैरानी होती है। लेकिन इस बार जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वह बाकी वीडियो से काफी अलग है। इस बार जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें दूल्हे के दोस्त शादी में कुछ ऐसा कह देते हैं जिसको सुनते ही वहां मौजूद लोग और खुद दूल्हा-दुल्हन भी हंसने लगते हैं। वीडियो की शुरूआत में आप साफ देख सकते हैं कि शादी में दूल्हा-दुल्हन की रस्में निभाई जा रही है। शादी में दूल्हा और दुल्हन का जब फोटोशूट चल रहा होता है तो दूल्हे के दोस्त वहां पहुंच जाते हैं। जब दूल्हा और दुल्हन फोटोशूट के लिए एक साथ खड़े हुए होते हैं तो दूल्हे का एक दोस्त कहता है-राजकुमार चल अपने घर चल, राजकुमार घर चल तेरी मम्मी तुझे बुला रही है। इसके बाद दूल्हे का दोस्त दोबारा बोलता है कि-राजकुमार ये लड़की कौन है तेरे साथ। इतने में दूल्हे का दूसरा दोस्त भी बीच में कूद जाता है और दूल्हे से कहता है कि-घर जाकर कहूंगा मम्मी से अभी तेरी। दूल्हे के दोस्तों की यह बातें सुनकर वहां मौजूद लोगों की हंसी छूट जाती है।
दूल्हा-दुल्हन भी नहीं रोक पाए हंसी
सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि दूल्हे को दोस्तों की यह बात सुनकर शादी में आए मेहमानों के साथ-साथ दुल्हन भी हंसने लगती है। आप जब उस वीडियो को देखना शुरू करेंगे तो आप भी अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे। वीडियो को @raj__actor___82 नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट करके अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट करके लिखा है कि-इसलिए कहा जाता है कि दोस्तों को शादी का कार्ड में मत दिया करो। दूसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट करके लिखा है कि-लाइफ में ऐसे दोस्त होना अच्छा होता है। एक और अन्य यूजर ने वीडियो पर कमेंट करके लिखा है कि-सच में यार सभी के दोस्त एक जैसे होते हैं। वीडियो को 23 लाख 18 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है और लाखों लोग इसे देख चुके हैं।