सोशल मीडिया आज सभी के लिए एक ऐसा जगह बन गया है जब लोग अपने काम से फ्री होते है तो इस जगह पर आ कर कुछ वायरल वीडियो देखते है, जो उनका दिन बना देता है। आप भी अपने मोबाइल का जब भी इस्तेमाल करते होंगे, तो पक्का है कि आप रील्स देखते ही होंगे। हालांकि ये बात सभी पर लागू नहीं होती है। आज हम आपके लिए इसी सोशल मीडिया के खजाने से एक ऐसा वीडियो खोज कर लाएं है, जिसको देखते ही आप ये भी बोल सकते है डांस करो तो ऐसा वरना डांस करना बेकार है।
आपको ये वीडियो काफी ही दिलचस्प लग सकता है। इसमें एक महिला को हरियाणवी गाने डीजे पे मटकुंगी पर जोरदार डांस करती हुई नजर आ रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के पेज 3डी डांस एकेडमी जयपुर नाम के अकॉउंट से शेयर किए गए वीडियो में कलाकार का नाम तनु तनु वर्मा बताया गया है, जो हरियाणवी गाने डीजे पे मटकुंगी की धुन पर डांस करती हुई नजर आ रही है।
लड़की के डांस मूव्स और ऑन-पॉइंट एक्सप्रेशंस वीडियो क्लिप के अंत तक लोगों को देखने के लिए मजबूर कर देते है। आपको बता दे कि इस गाने को रेणुका पंवार ने गाया है और राकेश मजरेया ने इस गाना की लिखा है। अमन जाजी द्वारा संगीतबद्ध इस गीत को प्रांजल दहिया और मनदीप मणि पर फिल्माया गया था। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी के साथ वायरल हो रहा है। हाल ही में शेयर हुए इस वीडियो को 3.5 मिलियन यानी तीस लाख से अधिक लोग देखे चुके है और इनकी संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो पर अपनी कमेंट दी है।
कुछ कमेंट यहाँ देखें:
एक यूज़र लिखता है “सासु तेरा बेटा है मुझे पे दीवाना इल्ज़ाम बहुत ना लगाना यह वीडियो दिखाओ”। एक और यूजर लिखता है “गरम बहुत होगा”। एक ने यह भी पूछा कि “ड्रेस कहा से लिया”। एक अन्य लिखता है “सो ब्यूटीफुल मैम बहुत सुंदर डांस कर रही हो बेस्ट एक्टर बन सकती है आप”।