मेरठ में एक बुर्का पहनी महिला को जबरदस्ती किस करने का वीडियो वायरल हुआ, जिससे महिला सुरक्षा पर सवाल उठे। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी सोहेल को गिरफ्तार कर लिया, जो अब माफी मांगता दिख रहा है।
उत्तर प्रदेश के मेरठ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने सभी को चौंका कर रख दिया। एक बाइक सवार ने सड़क पर बुर्का पहनी महिला को जबरदस्ती किश कर दी। वीडियो में आप देख सकते हैं कि तंग गलियों से एक बुर्का पहनी महिला गुजर रही है, तभी सामने से बिना नंबर प्लेट कि बाइक पर सवार सवार होकर एक व्यक्ति आता है और अचानक महिला को किश करके भाग जाता है। महिला भी अपने साथ हुए इस घटना को थोड़ी देर तक समझ नहीं पाती। ये पूरी घटना आस-पास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है। महिला के साथ हुई इस घटना का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मेरठ में महिला सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए। मेरठ पुलिस ने इस घटना पर तुरंत एक्शन लिया और उन्होंने अब आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया। अब आरोपी का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वह माफ़ी मांगते नज़र आ रहा है।
आरोपी ने मांगी माफ़ी
मेरठ पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर और वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी को उसके घर से धर दबोचा और गिरफ्तार कर लिया। थाने में आरोपी से पूछताछ हुई तो उसने बताया कि वह महिला को नहीं जानता था और ये घटना मजाक के तौर पर हुई। पुलिस ने उससे सवाल किया तो आरोपी ने कान पकड़कर माफ़ी मांगते हुआ कहा कि “गलती हो गई मुझसे, अब नहीं होगी।” पुलिस ने नाम पूछा तो आरोपी ने अपना नाम सोहेल बताया। आरोपी का माफ़ी मांगते हुए ये वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें आरोपी लंगड़ाते हुए दो पुलिसकर्मियों के सहारे चल रहा है।
‘इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएगी’
मेरठ के पुलिस अधिकारी एसएसपी डॉ. विपिन कुमार ताडा ने बताया कि ये वीडियो लिसाड़ी गेट के सामने से आया था। वायरल वीडियो के आधार पर हमने आरोपी की पहचान करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज करके जेल भेजा जाएगा। इस तरह की हरकतें किसी भी कीमत बार बर्दाश्त नहीं की जाएगी।