Viral Video: मेट्रो के वुमेन्स कोच में सांप की एंट्री, लड़कियों में मचा हड़कंप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Viral Video: मेट्रो के वुमेन्स कोच में सांप की एंट्री, लड़कियों में मचा हड़कंप

दिल्ली मेट्रो के वुमेन्स कोच में घुसा सांप, लोगों में डर का माहौल

दिल्ली मेट्रो के वुमेन्स कोच में घुसा सांप, लड़कियों में मचा हड़कंप। मेट्रो में चीख-पुकार मचने लगी, सांप देखने के बाद यात्रियों के होश उड़ गए। लड़कियां खुद को बचाने के लिए मेट्रो की सीट पर चढ़ गई, तो कुछ डंडे से लटक गई। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रही हैं और लोग कमेंट सेक्शन में मजे ले रहे हैं।

सोशल मीडिया पर आए दिन आपको दिल्ली मेट्रो की कोई वीडियो वायरल होते हुए दिख जाएगी। कभी मेट्रो में लड़ाई-झगड़े, कभी नाच-गाना और कभी कपल्स की अजीब हरकतें वाली वीडियो वायरल होती रहती है। आप भी दिल्ली मेट्रो में ट्रेवल करते हैं, तो कभी-न-कभी ऐसी चीजें आपने भी देखी होगी। लेकिन इस बार दिल्ली मेट्रो की जो वीडियो वायरल हो रही हैं, उसने रोंगटे खड़े कर दिए। अब मेट्रो के वुमेन्स कोच में सांप ने एंट्री मारी है, जिसकी वजह से कोच में हड़कंप मच गया। सांप को देखकर लड़कियों के होश उड़ गए हैं। लड़कियां खुद को बचाने के लिए इधर से उधर भागती हुई भी नजर आ रही हैं। लोग इस वीडियो को देखकर फनी कमेंट्स भी कर रहे हैं।

दिल्ली मेट्रो में सांप कि एंट्री

वायरल हो रही इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मेट्रो के कोच में अफरा-तफरी का माहौल है। लड़कियों के चीखने के आवाजें आ रही हैं और वह एक-दूसरे को मेट्रो में इमरजेंसी बटन दबाने को कह रही हैं। ये माहौल इसलिए बना हैं क्योंकि वुमेन्स कोच में सांप ने एंट्री मारी है। सांप कि वजह से कोच में हड़कंप मच गया और लड़कियां इधर से उधर खुद को बचाने के लिए भाग रही हैं। लड़कियां मेट्रो कि सीट पर चढ़कर खड़ी हो गई और डर के मारे मेट्रो का मरजेंसी बटन दबा दिया। सांप मेट्रो के फ्लोर पर घूम रहा है और कुछ लड़कियां मेट्रो के डंडे से लटक गई हैं। 30 मिनट के इस वायरल क्लिप में लड़कियों के चेहरे देखकर ऐसा लग रहा है कि डर के मारे आत्मा बाहर आ जाएगी। लास्ट में मेट्रो एक स्टॉप पर रूकती है और सारे लोग तेजी से भागते हुए बाहर निकलते हैं।

Viral Video: सरेआम बिकनी पहनकर लड़कियों के वॉशरूम में घुसा शख्स, वीडियो देखकर फटी रह जाएंगी आंखें

‘अरे मेरा बॉस होगा’

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर @chauhankeerty नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- यातायात से लेकर वन्य जीवन तक – दिल्ली कभी निराश नहीं करती। इस वीडियो को अभी तक 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कुछ लोग कमेंट्स में मजे भी ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा ‘अरे मेरा बॉस होगा ध्यान से, वो मर गया तो सैलरी नहीं मिलेगी हमको।’ दूसरे यूजर ने लिखा ‘इतनी नागिनों से सांप बेचारा डर गया।’ तीसरे यूजर ने लिखा ‘सोचने वाली बात हैं कि मेरे रिश्तेदार वहां कैसे पहुंच गए।’ इसी तरह तमाम लोग कमेंट सेक्शन में फनी कमेंट्स कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।