Viral Video: ATM मशीन में घुस गया सांप फिर जो हुआ, वीडियो देखने के बाद कांप जाएगी आपकी रूह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Viral Video: ATM मशीन में घुस गया सांप फिर जो हुआ, वीडियो देखने के बाद कांप जाएगी आपकी रूह

वीडियो में सांप को एटीएम में देखा गया। एक बड़ा सांप एटीएम के अंदर था तभी आगे कुछ

सोशल मीडिया पर हर बार कुछ न कुछ वायरल हो जाता है। जिसको देखने के बाद आपको भी हराना होती होगी। सांप को देखने भर से लोगों की जान हलक पर आ जाती है, लेकिन सांप को कभी ऐसे नहीं देखा होगा आपने। इस वीडियो को जो  भी देख रहा है, वो दंग है और सांप की जान बचने के बारें में दुआ कर रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद आप भी शायद ऐसे ही करे, क्योंकि कहते है हर किसी का दिन आता है। 
1692096000 untitled project (88)
वायरल वीडियो ने अब कई बातों को जन्म दे दिया है। इस वीडियो को देखने के बाद हैरानी इस बात पर हो रही है कि कैसे एक साथ एटीएम के अंदर फंसा हुआ है लेकिन इसको बचाने वाला कोई भी सामने नहीं आ रहा हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले सांप धरती पर रिंग रहा होता है वह कुछ देर बाद वह एटीएम में घुस जाता है।वीडियो में सांप को एटीएम में देखा गया। 

एक बड़ा सांप एटीएम के अंदर था तभी आगे कुछ ऐसा हुआ, जो सभी को इस बात पर सोचने पर मजबूर कर रहा है कि कोई उसको बचाने नहीं आया। आप खुद सोचे कि आप पैसे निकालने के लिए एटीएम पर गए और वहां एक बड़ा सा सांप बैठा हो, तो आपका रिएक्शन क्या होगा? इसके बारे में सोचकर ही आपको पसीना आ रहा होगा, लेकिन ये सच्ची घटना है और इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 
1692095496 e2wdsdasfczv1692095504 56yzdgvf
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @shivsaty90709 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। साथ ही इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है “इस वीडियो को लास्ट तक देखिए ATM से पैसे निकालना छोड़ देंगे”। अब वीडियो वायरल हो रहा है। साथ ही लोग वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा “इतनी लोगों म से कोई भी डोर खोल देता तो वो भर चला जाता”। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।