Viral Video: 'गणतंत्र दिवस' के मौके पर गूंजे 'स्वतंत्रता दिवस' के नारे, वीडियो हुआ वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Viral Video: ‘गणतंत्र दिवस’ के मौके पर गूंजे ‘स्वतंत्रता दिवस’ के नारे, वीडियो हुआ वायरल

गणतंत्र दिवस पर 15 अगस्त की गड़बड़ी, वीडियो वायरल

वायरल वीडियो: सोशल मीडिया वायरल वीडियो का एक अड्डा है। यहां तरह- तरह के वायरल वीडियो देखने को मिलते हैं। कोई वीडियो देख कर हम खूब हस्ते हैं तो कोई वीडियो हमें हैरान कर देता है। अगर आपका सोशल मीडिया पर अकाउंट है तो आपने भी ऐसी कई वायरल वीडियो जरूर देखी होंगे। अभी इंटरनेट पर एक वीडियो बहुत वायरल हो रही है। वीडियो गणतंत्रता दिवस की है। हालांकि वीडियो पुरानी है मगर अभी 26 जनवरी आने वाला है, इस वजह से यह वीडियो एक बार फिर से वायरल हो रही है। वीडियो 26 जनवरी और 15 अगस्त को लेकर कन्फ्यूजन की है।

26 जनवरी पर ही मना डाला 15 अगस्त

इंटरनेट पर हो रही वायरल वीडियो में हम देख सकते हैं कि एक जगह पर कुछ लोग ध्वाजारोहण के लिए एकत्रित होते हैं। उन्हीं लोगों में से एक आदमी झंडा फहरा रहा होता है। जैसे ही झंडा फहराया जाता है वैसे ही एक शख्स जोर-जोर से 15 अगस्त जिंदाबाद चिल्लाता है। उस शख्स को देखा-देखी वहां मौजूद अन्य लोग भी 15 अगस्त जिंदाबाद चिल्लाने लगते हैं। उसके बाद भीड़ में खड़ी एक महिला सबको याद दिलाती है कि आज 15 अगस्त नहीं बल्कि 26 जनवरी है। महिला के टोकने के बाद सब फिर 26 जनवरी जिंदाबाद चिल्लाते हैं।

वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @abhishek_patel_pavan नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो को अभी तक कई व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं। वायरल वीडियो पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देते भी दिख रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- “इसलिए कहते हैं कि शिक्षा जरूरी है” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- “गणतंत्रता दिवस के रुझान आने शुरू हो गए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।