Viral Video: शाहरुख खान ने धोनी की बेटी जीवा के साथ की खूब मस्ती - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Viral Video: शाहरुख खान ने धोनी की बेटी जीवा के साथ की खूब मस्ती

NULL

आईपीएल 11 शुरू हो चुका है। बॉलीवुड स्टार्स और क्रिकेटर्स का एक बार फिर से रीयूनियन होता हुआ नजर आ रहा है। हाल ही में सोशल मीडिया पर कोलकाता नाइट राइडर्स के सह मालिक शाहरुख खान चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा के साथ कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

1558558612 1 100

कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स का कल यानी 10 अप्रैल को मैच था इस मैच के दौरान शाहरूख खान को अपनी टीम की हौसला अफजाही करते हुए देखा गया।

1558558612 6 82

तो वहीं दूसरी तरफ धोनी की बेटी जीवा भी अपने पापा की टीम को पीले रंग की ड्रेस पहनकर चीयर करते हुए देखा गया।

1558558612 7 76

ऐसे में शाहरुख भी नन्हीं जीवा की क्यूनेस के कायल हो गए और जीवा के साथ स्टेडियम में जमकर मस्ती करते नजर आए।

1558558612 2 163

शाहरुख और जीवा की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें जीवा के साथ इस दौरान उनकी मम्मी साक्षी धोनी भी मौजूद थीं।

1558558612 5 96

धोनी की बेटी जीवा चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों और भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के बीच भी खासी चर्चित हैं और उन्हें सभी का भरपूर प्यार मिलता है।

@zivasinghdhoni006 with @iamsrk ! ???❤❤❤

A post shared by ICTGURLL // 9K ? (@ictgurll) on

जीवा आजकल आईपीएल में अपने पिता और टीम को सपोर्ट करती दिखाई देती हैं। स्टार किड्स की बात करें तो जीवा सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं।

1558558612 3 128

किंग खान ही नहीं बल्कि तमाम सेलिब्रिटी जीवा के दीवाने हैं, जिसमें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी शामिल हैं।

1558558612 9 27

अक्सर क्रिकेटर्स के साथ जीवा की खेलते और मस्ती करते तमाम वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। इससे पहले हाल ही में शाहरुख खान बेटी सुहाना के साथ स्टेडियम में नजर आए थे।

1558558612 4 103

इस दौरान उनके सबसे छोटे बेटे अबराम और पत्नी गौरी भी अपनी टीम को चीयर करते दिखाई दिए थे जिसकी तस्वीरें फैंस को खूब पसंद आई थीं।

1558558612 8 58

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।