जब भी आप कभी बोर होते होंगे तो शायद आप भी सभी के तरह मोबाइल निकाल कर सोशल मीडिया पर रील्स देखना शुरू कर देते है। इन रील्स के बीच में कुछ ऐसे भी रील आ जाते होंगे जो आपको काफी अच्छा लगता होगा। सोशल मीडिया है ही ऐसा जो सभी को अपनी तरफ खींच लेता है। अब हाल ही में अभिनेता सलमान खान और सुष्मिता सेन के गाने पर लड़की ने डांस कर सभी का मन मोह लिया है। वीडियो कुछ ऐसा है जो आपको भी अपना दीवाना बना दे।
साल 2005 के रोमांटिक कॉमेडी फिल्म मैंने प्यार क्यूं किया का गाना लगा लगा रे रिलीज होने के बाद से ही सभी का पसंदीदा रहा है। इस गाने को अल्का याग्निक और कमाल खान द्वारा गाया गया और साथ ही हिमेश रेशमिया ने इस गाने को कम्पोज किया था। अपने समय में ये गाना काफी ही फेमश हुआ था और आज भी इसका जादू कम होने के नाम ही नहीं ले रहा है। अब एक इंस्टाग्राम रील्स ने इस गाने पर काफी धूम मचा रखी है। इस गाने को कई लोगों के दिलों में जगह मिली है।
वायरल वीडियो यहाँ देखें:
सालो से इस गाने ने सभी के दिलों पर अपना जलवा कायम रखा है। अब हाल ही में, गाने की मनमोहक धुनों पर झूमती एक महिला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों का दिल जीत रहा है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पेज डांस विथ अलीशा पर शेयर किया गया है और कैप्शन दिया गया है “फ्लिकरिंग।” वीडियो में अलीशा को साड़ी पहने हुए, लगा लगा रे की धुन पर नाचते हुए दिखाया गया है। शुरुआत से लेकर वीडियो के खत्म होने तक, उनसे नजरें हटा पाना काफी मुश्किल है।
इंस्टाग्राम पर 1 मार्च को शेयर किए गए इस वीडियो को 19 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। अब वीडियो वायरल होने पर सभी को इस वीडियो के निचे अपना कमेंट देने पर मजबूर होना पड़ा। एक यूजर लिखता है “साउथ मूवी में ऐसी लड़की की जरूरत है”। एक और यूजर लिखता है “बहुत बहुत बहुत अच्छा”।