Viral Video: दादी का डांस देख, जवान भी बोल उठे 'जीना है तो ऐसे' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Viral Video: दादी का डांस देख, जवान भी बोल उठे ‘जीना है तो ऐसे’

जब आप उन्हें इस तरह डांस करते देखेंगे तो अगर आप भी बोल सकते है कि उम्र कोई

आपने अपने आसपास ऐसे लोगों को जरूर देखा होगा जो हर बात पर बोलते होंगे अब हमारी इस काम को करने की उम्र नहीं रह गई है। उनके लिए आज की खबर काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हो सकती है जो लोग उम्र के दरिया में अपने आप को फंसा कर रोक लेते हैं। आज ना कल सबको एक दिन इस दुनिया को छोड़ कर जाना है लेकिन जब तक इस दुनिया में है इस दुनिया का आनंद खुल कर लेना है वह इन दादी ने सभी को बेवकूफी समझा दिया है। अगर आप भी इस वीडियो को देखने के बाद न बोल उठे कि जीना है तो ऐसे, तो फिर जीने का कोई मतलब नहीं बचता है। 
1685286034 untitled project 2023 05 28t203001.305
वीडियो में आप लगभग 80 साल की एक महिला को मिनी स्कर्ट पहने और स्पेगेटी के साथ नाचते हुए दिखाया गया है। जब आप उन्हें इस तरह डांस करते देखेंगे तो अगर आप भी बोल सकते है कि उम्र कोई मायने नहीं रखती। वीडियो में आप एक महिला को डांस करते हुए दे सकते हैं साथ ही कुछ सेकंड के वीडियो में आप यह भी देख सकते हैं किन के अगल-बगल में भी कुछ लोग डांस कर रहे हैं और देखा जा सकता हैं कि कुछ लोग वहां पर वीडियो बनाते हुए भी नजर आ रहे हैं और इस बीच दादी माँ खूब मगन से डांस करने में लगी हुई है।
वीडियो यहाँ देखें:

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर Trending_dance_reel अकाउंट के पर शेयर किया गया है। वीडियो को 5 दिन पहले शेयर किया गया था और वीडियो 1.4 मिलियन का व्यूज पार कर चुका है। वीडियो के कमेंट्स में दादी मां की जिंदगी की तारीफ करते हुए कई कमेंट्स कर रहे हैं और कह रहे हैं कि जिंदगी को ऐसे ही जीना चाहिए। 
1685285928 0oi0pjhibm
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एक यूजर लिखता है “गलत काम करने से पहले एक बार ऐसे हो सकता है वो लोग अपने पेट के लिए ये सब कर रहे हो क्यू कि आजकल बुहत आम बात है बुर्जुगों को इग्नोर किया है उनके खाने उनकी मेडिसिन उनकी हर जरूरत से लगभग फैमिली पारसॉन पिचा चोरेटे हो सकता है बुजुर्ग भी अपने एक वक्त की रोटी के लिए और सब कर रहे हों”। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।