मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही चुनाव आयोग मतदाताओं को मतदान के लिए मनाने के लिए कई प्रयास कर रहा है। स्कूल शिक्षा विभाग ने दमोह जिले के तहसील ग्राउंड में हर स्कूल से विद्यार्थियों को इकट्ठा कर एक विशाल मानव श्रृंखला बनाई, जिसमें एक हजार से ज्यादा स्कूली बच्चों ने नागरिक जागरूकता अभियान में हिस्सा लिया।
भारत के नक़्शे का दिया आकार
मतदाताओं को लुभाने के लिए जिला प्रशासन और स्कूल के छात्रों ने भारतीय मानचित्र के आकार में मानव श्रृंखला बनाई। बाहर की ओर, विशाल गोल चक्रों की एक मानव श्रृंखला बनी जो अशोक चक्र के समान थी। यह मानव श्रृंखला, जो अंग्रेजी अक्षरों SVEEP और DAMOH को थामे हुए है, एक बेहद अनोखी पहल है जो मतदाताओं से मतदान करने के लिए आग्रह करने के अलावा, राष्ट्र के मानचित्र का इस्तेमाल करके उनके बीच जागरूकता भी बढ़ाती है।
मतदान के लिए दिया संदेश
जागरूकता का यह संदेश आम जनता तक पहुंचाने की पहल करने पर सभी ने जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी अर्पित वर्मा की तारीफ़ भी की है। इस मानव श्रृंखला का लक्ष्य स्कूली बच्चों सहित सभी के बीच मतदाता जागरूकता बढ़ाना और उन्हें यह सिखाना है कि अपने देश की सरकार को आकार देने के लिए मतदान करना कितना जरुरी है।