वायरल वीडियो: इंटरनेट वायरल वीडियो का एक अड्डा है। यहां हर रोज कोई न कोई वायरल वीडियो देखने को मिलती है। कोई वीडियो हमें खूब हसाती है तो कोई हमें हैरान करके रख देती है। अभी महाकुंभ चल रहा है तो सोशल मीडिया पर महाकुंभ की कई वायरल वीडियो देखने को मिल रही हैं। मोनालिसा से ले कर सुन्दर साध्वी तक, सबकी वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हैं। महाकुंभ की ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसे देख आपकी भी हंसी छूट जाएगी। वीडियो एक लड़के की हरकत की है, वीडियो देख आप सोच में पड़ जाएंगे कि उस लड़के ने ऐसा क्यों किया।
आखिर क्या है वायरल वीडियो में?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में हम देख सकते हैं कि महाकुंभ में एक रिपोर्टर किसी शख्स का इंटरव्यू ले रहा होता है और वहां की व्यवस्था के बारे में उनसे सवाल कर रहा होता है। उसी बीच एक शख्स वहां बिल्कुल ही पास में आ खड़ा होता है और रिपोर्टर उसे थोड़ी दूरी बनाए रखने को कहता है। इसके बाद वो शख्स थोड़ी देर तो वहां खड़ा रहता है लेकिन मौका लगते ही वो रिपोर्टर का माइक लेकर वहां से भाग जाता है। आस-पास खड़े लोग जो वीडियो बना रहे थे, वो सब फिर उस शख्स की तरफ भागते हुए नजर आते हैं।
महाकुंभ मे माहौल पूरी तरह हंसी मजाक का बना रखा है लोगो ने….
अब रिपोर्टर साहब का माइक लेकर लड़का फरार 😅😃 pic.twitter.com/03ndTJvlxa
— Ganesh Bhamu (@GaneshBhamu87) January 27, 2025
वायरल वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @GaneshBhamu87 नाम के अकाउंट ने पोस्ट किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘महाकुंभ मे माहौल पूरी तरह हंसी मजाक का बना रखा है लोगो ने, अब रिपोर्टर साहब का माइक लेकर लड़का फरार।’