वायरल वीडियो: आज के समय में हर किसी में रील का क्रेज देखने को मिल रहा है। आपने भी अपने आस पास किसी न किसी को तो रील बनाते देखा ही होगा। लोग रील बनाने के लिए तो ऐसी अजीबों गरीब हरकत कर जाते हैं जिसे देख दूसरे लोग असहज महसूस करते हैं। आपका अगर सोशल मीडिया पर अकाउंट है तो अपने भी कभी न कभी ऐसी रील्स जरूर देखी होंगी। रील बनान कोई बुरी बात नहीं है लेकिन आपके रील बनाने से दूसरों को कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए। अभी इंटरनेट पर एक वीडियो बहुत वायरल हो रही है जिसमें एक लड़की मेट्रो में रील बनाती हुई नजर आ रही है।
क्या है वायरल वीडियो में?
इंटरनेट पर हो रही वायरल वीडियो में हम देख सकते हैं कि कुछ लोग मेट्रो में सफर कर रहे हैं और वहीं एक लड़की गेट के पास खड़ी नजर आ रही है। लड़की भोजपुरी गाने पर डांस करते हुए रील बना रही है। उस लड़की को बाकी के लोग इग्नोर कर अपने फ़ोन में लगे होते हैं। ये पहली बार नहीं है जब मेट्रो में ऐसी डांस की रील लोग शूट कर रहे हों। ऐसी घटनांए पहले भी देखने को मिली हैं।
Reels के चक्कर में मेट्रो में भी अश्लीलता की हद पार करती लड़कियां 😱 pic.twitter.com/Uy3lEQxga9
— ROHIT SINGH (@desHi__chora) January 22, 2025
वॉयरल वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @desHi__chora नाम के अकाउंट ने पोस्ट किया है। वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा है, ‘रील्स के चक्कर में मेट्रो में भी अश्लीलता की हद पार करती लड़कियां।’ ये वायरल वीडियो अब तक लाखों व्यूज बटोर चुकी है।