Viral Video: इंसानों की तरह Chillout करते नज़र आया खरगोश, Cuteness देख लोग हुए दीवाने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Viral Video: इंसानों की तरह Chillout करते नज़र आया खरगोश, Cuteness देख लोग हुए दीवाने

ऐसे ही एक खरगोश का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह इंसानों की तरह बिल्कुल शांत अवस्था

सोशल मीडिया पर आए दिन बहुत बड़ी संख्या में वीडियो और पोस्ट अपलोड होते हैं और वायरल भी होते हैं लेकिन उनमें से सिर्फ कुछ ही हैं जो लोगों के दिल को छू जाते हैं। अगर हम जानवरों से संबंधित वीडियो की बात करें तो हर कोई उन्हें देखना पसंद करता है। लोग प्यारे जानवरों को नए कार्य करते हुए देखना पसंद करते हैं क्योंकि उन्हें देखना काफी दिलचस्प होता है।
क्या हैं इस वायरल होते खरगोश की वीडियो का राज़ 
1694080119 untitled project (29)
यहां तक ​​कि जानवरों से संबंधित वीडियो भी कभी-कभी लोगों को सोच में डाल देते हैं और उनसे लोग हैरान हो सकते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जिनमें मनमोहक और प्यारे जानवर होते हैं। फिलहाल, ऐसे ही एक खरगोश का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह इंसानों की तरह बिल्कुल शांत अवस्था में आराम करता दिख रहा है। वह अपने बिल में बैठकर फिल्म का भरपूर आनंद लेता नज़र आ रहा हैं। 
खरगोश मज़े से देख रहा हैं फिल्म 



लोकप्रिय वीडियो में एक खरगोश मस्ती करता नजर आ रहा है। पॉपकॉर्न की जगह उन्होंने अपने बगल में गाजर रखी है, जिस पर वह इस वक्त बैठा हुआ हैं। उसके सामने रखे टैबलेट पर एक एनिमेटेड फिल्म चल रही है। खरगोश लेटा हुआ है और नज़ारे का आनंद लेते हुए उसे देख रहा है, जो बहुत ही दिल छू लेने वाला पल नज़र आ रहा हैं। 
लोगों ने दिया अपना-अपना रिएक्शन 
1694080498 untitled project (30)
@TheFigen_ हैंडल वाले एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने वीडियो पोस्ट किया। खबर लिखे जाने तक 48 लाख से ज्यादा लोग इस खबर को देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वैसे, हम आपको बताना चाहेंगे कि यह वीडियो, जिसमें खरगोश गाजर के सिंहासन पर बैठा है और उसके सामने टैब पर एक फिल्म चल रही है, ऐसा वीडियो एक क्रिएटर द्वारा बनाया गया हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + fifteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।