Viral Video - समुद्र में कचरा फेंक रहे थे लोग
Girl in a jacket

समुद्र में कचरा फेंक रहे थे लोग, कैमरे में कैद हुई घटना, आनंद महिंद्रा बोले, ये देखकर दुख होता है

स्वच्छ भारत अभियान के तहत पूरे भारत को साफ-सुथरा रखने की पहल की गई थी। लोग 2 अक्टूबर के दिन इस अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लेते है लेकिन उसके बाद भूल जाते है कि उन्हें देश को स्वच्छ भी रखना है।

anand mahindra comeback

 

अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया साइट एक्स ( पूर्व ट्विटर) पर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने रीट्विट कर आक्रोश जताया है। देश के फेमस बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने अपने ऑफिशियल अकाउंट @anandmahindra से एक वीडियो शेयर किया। जिसमें देश की स्वच्छता को लेकर देशवासी कितने अलर्ट है ये पता चल रहा है।

Viral Video

58 सेकेंड की वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग टैक्सी में कचरा भरकर लाते हैं। इसके बाद समुद्र के किनारे टैक्सी रोकते हैं और फिर बैग में भरे सूखे फूल और पूजा के बाद बचे हुए अन्य सामान को पानी में डालकर निकल जाते हैं। जिस पर आनंद महिंद्रा ने लिखा ‘ये देखकर दुख होता है। इन्फ्रास्ट्रक्चर चाहे कितना भी अच्छा क्यों न हो लेकिन जब तक अपनी आदत में सुधार नहीं लाएंगे तब तक सकारात्मक बदलाव नहीं आएगा’।


वायरल हो रहे वीडियो को अभी तक लाखों लोग देख चुके है और कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक शख्स ने लिखा, ‘ये सिर्फ मुंबई की ही दिक्कत नहीं है बल्कि पूरे भारत का ये ही हाल है।’ वहीं दूसरे शख्स ने कहा, ‘बिल्कुल, किसी शहर की आत्मा सिर्फ उसकी संरचनाओं में नहीं बल्कि उसके लोगों की मानसिकता में होती है’।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।