एक पढ़ा-लिखा इंसान सामाज बदल सकता है। वहीं अशिक्षित इंसान बनते हुए काम को भी बिगाड़ सकता है। वो कुछ भी करने से पहले उसके परिणाम के बारे में नहीं सोचता है। कई बार ऐसे लोग बहुत मेहनत करने के बाद भी कुछ हासिल नहीं कर पाते हैं। उल्टा उनकी परेशानी और बढ़ जाती है। हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है। जहां पर एक ट्रांसफॉर्मर में आग लग जाती है तो वहां मौजूद लोग उस आग को बुझाने के लिए लोग जलते ट्रांसफॉर्मर पर पानी डालने लगते हैं। लोगों ने इस आग को बुझाने का पुरजोर प्रयास किया लेकिन आग की लपटें बुझने के बजाय और ज्यादा भयानक रुप ले लेती हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक खंभे में लगे ट्रांसफॉर्मर ने आग पकड़ ली है। जिसे बुझाने के लिए लोग उस पर बाल्टी भर-भरकर पानी डाल रहे हैं। विज्ञान की माने तो पानी बिजली के करंट का अच्छा सुचालक होता है इसलिए इस तरह की आग को पानी से बुझाना बेवकूफी है। वीडियो देखकर आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि इन लोगों को शायद यह नहीं पता कि इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग को पानी से नहीं बुझाया जा सकता बल्कि पानी से यह आग और भी बढ़ जाएगी।
यहां देखें वायरल वीडियो
Source: @ghantaa (instagram)
वायरल वीडियो को @ghantaa नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 35 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। कई लोगों ने तो वीडियो पर कमेंट कर के अपने रिएक्शन भी दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, “इसलिए शिक्षा जरुरी है।” वहीं दूसरे ने लिखा, “बिजली की आग बुझाने के लिए रेत का उपयोग करें।” इसके अलावा कई सारे यूजर्स ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।