पाकिस्तान के थारपारकर जिले में होली का जश्न मनाते हुए एक वीडियो वायरल हो गया है। इन्फ्लुएंसर बिलाल हसन ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो साझा किया है, जिसमें हिंदू समुदाय के लोग रंगों से खेलते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो ने भारतीयों का दिल जीत लिया है और अब तक 17 लाख से ज्यादा व्यूज और 28 हजार लाइक्स बटोर चुका है।
Pakistan Viral Video: भारत की पश्चिम दिशा में पड़ोसी पाकिस्तान में भी बहुत से हिंदू रहते हैं। इस वजह से वहां से हिंदू त्योहारों के बारे में वीडियो अक्सर साझा होते रहते हैं। बिलाल हसन नाम के एक इन्फ्लुएंसर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें दिखाया गया है कि पाकिस्तान में लोग होली कैसे मनाते हैं, खासतौर पर थारपारकर नामक स्थान पर। बता दें, इस इलाके में बहुत से हिंदू रहते हैं।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि बहुत से लोग होली का मज़ा ले रहे हैं और साथ में होली खेल रहे हैं। इन्फ्लुएंसर ने उत्सव के बारे में अपने विचार भी शेयर किए और कई लोग कमेंट में इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। थारपारकर दरअसल सिंध क्षेत्र का सबसे बड़ा जिला है और रिपोर्ट्स की मानें तो यहाँ हिंदुओं की अच्छी खासी आबादी है।
“अगर आपको पाकिस्तान में होली देखनी है तो थरपारकर जिले में आ जाइए।” कुछ इस तरह के थे इनफ्लुएंसर के शब्द जब वो पाकिस्तान की होली का जश्न का विडियो बना रहे थे। उन्होंने ये भी बताया कि इस बार होली जुम्मा के दिन यानी फ्राइडे को पड़ी थी मगर फिर भी होली मनाने में कोई भी रुकावट नहीं आई। भाईचारे और हर्षोल्लास के साथ ये त्योहार मनाया गया।
@mystapaki नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से यह रील साझा हुई है जिसका कैप्शन है – “होली इन पाकिस्तान!” खबर लिखे जाने तक इस छोटे से वीडियो पर 17 लाख से ज्यादा व्यूज और 28 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं 700 से ज्यादा लोगो ने इसपर कमेंट करके अपने विचार रखे हैं।