हर व्यक्ति के जीवन में उसकी शादी का दिन सबसे खास होता हैं। लेकिन दूसरी ओर माता-पिता भी होते हैं जिनके लिए ये दिन बेहद भावुक कर देने वाला होता हैं। वह भी अपने बच्चों को दूल्हा-दुल्हन बनने का सपना देखते हैं और उनके सुखी जीवन की कामना करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं, जहाँ दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर आशीर्वाद लेने के लिए खड़े हैं। तभी वहां दूल्हे की माँ आती हैं जो काफी भावुक नज़र आ रही हैं, ये देख दूल्हा भी भावुक होकर माँ के गले लग जाता हैं। ये वीडियो देख आपकी भी आँखों में आंसू आ जाएंगे।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता हैं, स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन मेहमानों का आशीर्वाद लेने के लिए खड़े हैं। तभी स्टेज पर दूल्हे की माँ आती हैं, दूल्हा सबसे पहले हज़ारों रुपयों के नोट लिए अपनी माँ के ऊपर से वारता हैं। ये देख माँ भावुक होकर बेटे को गले लगा लेती हैं, बेटा भी माँ के गले लग रोने लगता हैं। तभी एक व्यक्ति आकर माँ-बेटे के ऊपर से पैसे फेरकर उड़ा देता हैं। ये वीडियो देख आपकी भी आँखे नम हो जाएँगी।
Source : @imvarsha2989
इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर imvarsha2989 नाम के अकाउंट ने शेयर किया हैं। वीडियो पर लिखा हैं ‘भगवान हर जगह मौजूद नहीं रह सकते इसलिए उन्होंने माँ बनाई।’ इस वीडियो पर अबतक 2 लाख 25 हज़ार से ज्यादा लाइक्स हैं और हज़ारों की संख्या में इसको शेयर किया गया हैं। इस वीडियो पर कई लोगों ने अपने रिएक्शन भी दिए हैं। एक यूजर ने लिखा ‘माँ का स्थान कोई नहीं ले सकता, दूसरे यूजर ने लिखा ‘कहां मिलते हैं ऐसे लड़के, एक हमको भी चाहिए’, तीसरे यूजर ने लिखा ‘इस वीडियो को देख आँखे भर आई।’