वायरल वीडियो: 13 जनवरी से संगमनगरी प्रयागराज में महाकुम्भ मेला शुरू हो चूका है और आज मकर संक्रांति पर पहला शाही स्नान है। यह मेला 26 फरवरी तक चलेगा। प्रयागराज में हो रहे महाकुम्भ में दुनिया भर से लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इंटरनेट पर हमें महाकुम्भ की अलग अलग तरह की वायरल वीडियो भी देखने को मिल रही हैं। वायरल वीडियो में हम साथुओं को अपनी तपस्या आदी करते देख सकते हैं। सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा ये वीडियो काफी पसंद भी की जा रही हैं। ऐसी ही एक महाकुम्भ की वायरल वीडियो ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा लिया है। वायरल वीडियो एक महिला साध्वी की है और बता दें उन्हीं साध्वी के और कई पुराने वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं।
क्या है वायरल वीडियो में?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में हम देख सकते हैं की एक साध्वी का एक महिला द्वारा इंटरव्यू लिया जा रहा है। इंटरव्यू में वो अपने बारे में बताती हैं कि वह उत्तराखंड से हैं और आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या हैं। वीडियो में आगे हम उन्हें बोलता देख सकते है कि उन्हें जो करना था उसे छोड़कर उन्होंने ये वेश धारण किया है और पिछले 2 साल से साध्वी का जीवन जी रही हैं। बता दें उनका असली नाम ‘हर्षा’ है और वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी हैं। Anchor harsha richhariya नाम से उनका सोशल मीडिया पर अकाउंट भी है।
यह वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर pyari_shubhi नाम के अकाउंट ने शेयर किया है।
सोशल मीडिया पर पहले थीं इंफ्लुएंसर
खुद को आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या बताती हुई यहं साध्वी पहले सोशल मीडिया पर इन्फ्लुएंसर रह चुकी हैं। उनके पहले के कई पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं जिमनें वह रील बनाती देखी जा सकती हैं। उनको इंटरनेट पर अब सब ‘सुन्दर साध्वी’ के नाम से बुला रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग अपनी अलग अलग प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।