दुनिया अब काफी आगे बढ़ चुकी है और इंसानों के साथ-साथ विज्ञान ने भी काफी तरक्की कर ली है। आज के दौर में इंजीनियरिंग के जरिए ऐसी-ऐसी नमूने बनाए जाते हैं, जिन्हें देखकर इंसानों को एक बार के लिए अपनी आंखो पर यकीन नहीं होता है। आज तक आपने कभी किसी कार को पानी पर चलते नहीं देखा होगा।
मगर आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने वाले हैं जिसमें नदी के बीचों-बीच कारें चलती दिख रही हैं। इस शानदार नजारे को देखकर आपके लिए एक बार के लिए इस पर यकीन पर मुश्किल होगा। ये वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है क्योंकि ऐसा नजारा इससे पहले कभी नहीं देखा गया है। इस वीडियो को यूजर्स जमकर लाइक कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक के बाद एक कारें नदी में पानी के ऊपर से गुजरती दिख रही है। अगर आप सोच रहे होंगे कि ये कोई फेक वीडियो है, तो हम आपको बता दें कि ये कोई नकली वीडियो नहीं है बल्कि सच है। दरअसल, ये वीडियो चीन का है जहां पर एक ऐसा पुल है जिसे नदी के ऊपर कुछ तरीके से बनाया गया है कि गाड़ियां पानी की लहरें महसूस करते हुए निकल जाती हैं।
हम बात कर रहे हैं चीन के शिज़िगुआन फ्लोटिंग ब्रिज की। इस ब्रिज को पहली बार देखने में ऐसा लगता है जैसे ये पुल नदी पर तैर रहा है और गाड़ियां सरपट इस पर दौड़ रही हैं। चीन के दक्षिण-पश्चिमी हुबेई प्रांत के जुआन काउंटी में मौजूद शिजिगुआन फ्लोटिंग ब्रिज दुनियाभर के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। नदी पर बने इस अनोखे पुल को देखने के लिए दुनिया के कोने-कोने से लोग आते हैं और देखने वालों को लगता है कि नदी उनके साथ ही चल रही है।