मसाला और पनीर के बाद मार्केट में आया पान वाला डोसा, अतरंगी रेसिपी देख दुकानदार पर फूटा लोगों का गु्स्सा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मसाला और पनीर के बाद मार्केट में आया पान वाला डोसा, अतरंगी रेसिपी देख दुकानदार पर फूटा लोगों का गु्स्सा

एक स्ट्रीट वेंडर ने साउथ इंडियन डिश डोसा के साथ कुछ इस तरह का खिलवाड़ किया है कि

आज कल हर चीज में लोग अपना तड़का लगाने से पीछे नहीं हटते हैं। चाहे फिर वो कोई भी चीज ही क्यों ना हो। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक स्ट्रीट वेंडर सेब –चीकू वाली चाय बनाता नजर आया था। उस वीडियो को देखकर चाय दीवानों का दिमाग हिल गया था। ऐसा ही कुछ इस बार डोसा लवर्स के साथ होने वाला है।
इंटरनेट पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स डोसा बनाता दिखाई दे रहा है मगर उसने डोसा के अंदर जो फीलिंग की है उसने हर किसी के दिमाग की दही ही कर दी है। वैसे तो आपने कई तरह के डोसा के बारे में सुना होगा। मसाला डोसा, पेपर डोसा,सादा सोडा तो आपने खाया होगा लेकिन क्या आपने  कभी पान डोसा खाया है।
1685789132 ाौै्
जी हां आपने सही सुना पान डोसा। सोशल मीडिया पर एक स्ट्रीट वेंडर का पान डोसा बनाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है क्योंकि अपने फेवरेट साउथ इंडियन डिश डोसा के साथ इस खिलवाड़ उनसे देखा नहीं जा रहा है। पराठे और चाय के बाद डोसा के इस तरह की ज्यादती लोगों को बिल्कुल रास नहीं आई है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस अतरंगी रेसिपी ने लोगों का खून खोला दिया है। वायरल हो रहे है इस वीडियो में आप दुकानदार को आप तवे पर हरे रंग का बैटर फैलाते हुए देख सकते हैं। इसके बाद शख्स उस पर मक्खन, पान का मिक्सचर, खजूर, अंजीर, टूटी फ्रूटी और सूखे मेवे की बारिश करता है। फिर पान सिरप डालकर सबको मिक्स कर देता है और फिर उस सर्व करता है।
1685788904 screenshot 8
1685788910 screenshot 7
1685788915 screenshot 6
1685788966 screenshot 5
1685788974 screenshot 4
1685788979 screenshot 3
1685788986 screenshot 2
1685788992 screenshot 1
इस वीयर्ड फूड कॉम्बिनेशन डोसा ने इंटरनेट वर्ल्ड में हंगामा की मचा दिया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने कैप्शन में लिखा, ‘लगता है पृथ्वी छोड़ने का समय आ गया है।’ इस वायरल वीडियो को डेढ़ लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और ढ़ेरों लोगों ने इस पर कॉमेंट कर इस स्ट्रीट वेंडर को बुरी तरह लताड़ा है, एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, कलियुग चरम पर है। एक अन्य यूजर ने कहा, सबकुछ ठीक है बस एक गड़बड़ हो गई। भाई ने चूना की जगह बटर लगा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।