सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक युवक ने स्पाइडरमैन की तरह नाले में गिरने से खुद को बचाया। तीन युवक तेज रफ्तार बाइक पर थे, जो नाले में गिर गई। उनमें से एक युवक ने फुर्ती से रेलिंग पकड़कर अपनी जान बचाई। इस अद्वितीय कारनामे को देखकर लोग हैरान हैं और युवक की तारीफ कर रहे हैं।
आज कल सोशल मीडिया पर कई अजीबो-गरीब वीडियो और चौंका देने वाले मामले वायरल होते रहते हैं। इन वीडियो को देखकर कभी-कभी वाकई काफी हैरानी होती है। इन वीडियो में लोग ऐसी अजीबो-गरीब हरकत करते हैं जिसके देखकर काफी हैरानी होती है। इन वायरल वीडियो में या तो लोग अजीब तरीके से डांस कर रहे होते हैं या फिर एक दूसरे से झगड़ा कर रहे होते हैं। या फिर कुछ लोग इन वीडियो में अपनी जान को दाव पर लगाकर खतरनाक स्टंट कर रहे होते हैं। लेकिन इस बार जो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है उसको देखकर आपके पैरों तले भी जमीन खिसक जाएगी। इस वीडियो में कुछ युवक एक ही बाइक पर सपाव होकर जा रहे थे, लेकिन इसी दौरान उनके साथ ऐसा कुछ होता है जिसको देखकर आपका सिर भी चकरा जाएगा। आप भी वीडियो को देखकर इस सोच में पड़ जाएंगे कि ऐसे हालात में हंसना चाहिए या बुरा लगना चाहिए। वीडियो को सोशल मीडिया पर जिसने भी देखा वह हैरान रह गया है। क्योंकि वीडियो में तीनों युवकों में से एक ने ऐसा कारनामा किया है जिसकी उम्मीद शायद उसके दोस्तों ने भी नहीं की होगी।
नाले में गिरी तेज रफ्तार बाइक
बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है। जिसमे तेज रफ्तार बाइक के कारण लोग हादसे का शिकार बने हों। इससे पहले भी सोशल मीडिया पर इस तरह के कितने मामले सामने आ चुके हैं, जहां लोग तेज रफ्तार के कारण हादसे का शिकार बन चुके हैं। इस वीडियो में भी ऐसा ही कुछ होता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि एक तेज रफ्तार बाइक पर तीन युवक बैठे हुए कहीं जा रहे हैं। उनकी बाइक की रफ्तार इतनी तेज है कि तीनों को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं है कि उनकी जान को खतरा भी हो सकता है। वीडियो में थोड़ा आगे बढ़ने के बाद आप देखेंगे की तीनों की बाइक एक गहरे और ऊंचे नाले के पास आकर हादसे का शिकार हो जाती है। तीनों की बाइक तेज रफ्तार और अपना बैलेंस बिगड़ने के कारण सीधा नाले में जा गिरती है। लेकिन तीनों युवकों में से एक युवक नाले में गिरने से खुद को किसी तरह बचा लेता है। वह युवक बाइक के गिरने से पहले ही बड़ी ही फुर्ती से एक्शन लेता है और स्पाइडरमैन की तरह नाले के साइड में बनी लोहे की रेलिंग को पकड़ लेता है और उसपर लटककर अपनी जान बचा लेता है। युवक का यह कारनामा सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो पर कई यूज़र्स ने कमेंट करके अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करके लिखा है कि-यह व्यक्ति सच में स्पाइडरमैन है। वहीं इसके अलावा युवक के इस अनोखे कारनामे को लोग अविश्वसनीय बता रहे हैं। कुछ लोग तो युवक की इस अकलमंदी की काफी तारीफ करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया के हर अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर जमकर शेयर किया जा रहा है और लोग इस वीडियो पर अपने मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।