Viral Video: “रील का चक्कर बाबू भैया” झरने में रील बनाना पड़ा भारी, टल गया खतरनाक हादसा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Viral Video: “रील का चक्कर बाबू भैया” झरने में रील बनाना पड़ा भारी, टल गया खतरनाक हादसा

रील बनाने के चक्कर में झरने में फिसलीं 2 महिलाएं, बाल-बाल बच गई जान

वायरल हो रही वीडियो में झरने में खड़े होकर रील बनवाना दो लड़कियों को भारी पड़ गया। एक महिला का पैर फिसल जाता है और वो गिर जाती है। तभी वहां मौजूद एक दूसरी महिला भी उसके पास आती है, लेकिन वो भी फिसलकर गिर पड़ती है। दोनों को काफी चोट आती है। हालांकि जान बच जाती है। वायरल वीडियो को @PalsSkit नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है। लोग इसपर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

आज कल लोगों के बीच रील बनाने की होड़ इस कदर है की उन्हें अपनी जान से खेलने में भी जरा हिचकिचाहट नहीं होती। ना दाएं देखते हैं ना बाएं बस फेमस होना है तो कहीं भी कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं, फिर चाहे जान ही क्यों ना चली जाए। सोशल मीडिया पर रील्स एंटरटेनमेंट का स्त्रोत बन चुकी हैं। लोगों को बस फेमस होना है, लाइक्स और व्यूज बटोरने हैं और इसके लिए वो किसी भी हद को पार करने के लिए तैयार रहते हैं। उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनकी इस हरकत से उनकी जान तक जा सकती है। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी से बोर होकर लोग पहाड़ों और झरनों के पास एंजॉय करने जाते हैं। वहां जाकर लोग वीडियो बनवाते हैं और फोटो भी खिचवाते हैं। लेकिन कई बार एक छोटी सी लापरवाही से ऐसा करना काफी खतरनाक हो सकता है। हाल की वायरल हो रही वीडियो को ही देख लीजिए। तेज बहाव वाले पानी के झरने में खड़े होकर रील बनवाना दो लड़कियों को कितना भारी पड़ गया। किस्मत अच्छी थी कि दोनों की जान बच गई नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला तेज बहाव वाले पानी के झरने में वीडियो बनवा रही होती है लेकिन तभी उसका पैर फिसल जाता है और वो गिर जाती है। तभी वहां मौजूद एक दूसरी महिला भी उसके पास आती है, लेकिन वो भी फिसलकर गिर पड़ती है। दोनों इतनी भयानक तरीके से गिरती हैं ये तो देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है। वो तो दोनों की किस्मत अच्छी थी जो जान बच गई और एक बड़ा हादसा टल गया। इंटरनेट पर यह रील तेजी से वायरल हो रही है। लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं।

Monkey Viral Video: ‘हनुमान भक्त’ के अंतिम संस्कार में पहुंचा बंदर, कफन हटाकर चूमा सिर

लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट

Source: @PalsSkit (x)

वायरल वीडियो को @PalsSkit नाम के एक्स हैंडल (पूर्व ट्विटर) से शेयर किया गया है। वीडियो पोस्ट करते समय कैप्शन में लिखा है, “पापा की परी एग्जाम समझ के कॉपी कर ली।” खबर लिखे जाने तक वीडियो को लगभग 50 हजार व्यूज मिल चुके हैं। तो वहीं तमाम यूजर्स इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “ये काफी खतरनाक हो सकता था।” दूसरे ने लिखा, “चोट तो बहुत लगी होगी।” तीसरे ने लिखा, “रील का चक्कर है।” ऐसे ही कई सारे यूजर्स ने कमेंट कर अपने रिएक्शन दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।