वायरल वीडियो: अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं तो आपने इंटरनेट पर कभी न कभी कोई वायरल वीडियो जरूर देखी होगी। सोशल मीडिया वायरल वीडियो का एक अड्डा है, यहां लोग तरह-तरह की वीडियो पोस्ट करते हैं। कोई वीडियो हमें खूब हसाती है, कोई हैरान कर देती है और कोई तो दिमाग ही हिला देती है। ऐसी ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रही है जिसे देख सब दंग रह गए हैं। इस वीडियो में जो रहा है ऐसा शायद आपने पहले कभी देखा भी नहीं होगा। ये वीडियो इंटरनेट पर हजारों व्यूज भी बटोर चुकी है।
क्या है वायरल वीडियो में?
इंटरनेट पर हो रही वायरल वीडियो में हम देख सकते हैं की एक घर में पूजा हो रही है। वहां पंडित जी एक कपल को पूजा करवा रहे हैं और आस-पास बाकि लोग भी बैठ कर पूजा देख रहे हैं। अब आगे जो होता है वो आपको हैरान कर देगा। कपल नागराज की पूजा कर रहे होते हैं लेकिन वहां कोई मूर्ति नहीं बल्कि एक असली सांप होता है। जी हां आपने सही सुना। उस घर में पूजा एक असली सांप की हो रही है और वहां बैठे लोग उससे डर भी नहीं रहे हैं। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर काफी लोगों का ध्यान खींचा है।
India is not for beginners 😭 pic.twitter.com/oJbGK3igxZ
— Ankita ♥️ (@Lusifer__Girl) January 14, 2025
वायरल वीडियो को एक्स प्लटेफॉर्म पर @Lusifer__Girl नाम के अकाउंट ने पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘इंडिया बिगनर्स के लिए नहीं है।’